दिनारा (रोहतास) : प्रखंड अंतर्गत भानस ओपी थाना क्षेत्र के चिल्हरुआ गांव में मंगलवार की रात में पूर्व से चले आ रहे विवाद में रामप्रवेश साह 55 वर्ष को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को दिनारा पीएचसी लाये. जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया.
Advertisement
विवाद में अधेड़ को मारी गोली, जख्मी
दिनारा (रोहतास) : प्रखंड अंतर्गत भानस ओपी थाना क्षेत्र के चिल्हरुआ गांव में मंगलवार की रात में पूर्व से चले आ रहे विवाद में रामप्रवेश साह 55 वर्ष को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को दिनारा पीएचसी लाये. जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में […]
घटना के संबंध में भानस ओपी प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि पूर्व में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी. इसको लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है. उसी मामले में समझौता को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. इसी को लेकर काली मंदिर से कीर्तन कर घर जाने के क्रम में मौका देख रामप्रवेश साह को दो गोली मार दी गयी. एक गोली गर्दन में लगी, दूसरी गोली पेट में लगी है. उन्हें मरा हुआ समझ कर सब लोग भाग गये. इस संबंध में जख्मी के बयान पर गांव के ही छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्त विश्वनाथ सिंह, शिव शंकर कहार, पिंटु कहार और हरहर कहार को गिरफ्तार कर लिया है. शेष दो अभियुक्त लल्लू सिंह व शिवचंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement