आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक सागर पथ को रखा जाम
Advertisement
बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की गोली मार कर हत्या
आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक सागर पथ को रखा जाम मामले में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज तिलौथू (रोहतास) : रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव में जामुन के बगीचे के नजदीक एक 45 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक अरुण महतो अपनी 10 […]
मामले में छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
तिलौथू (रोहतास) : रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव में जामुन के बगीचे के नजदीक एक 45 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक अरुण महतो अपनी 10 वर्षीय बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने उनकी बाइक रुकवा कर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं और सासाराम सागर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सासाराम-तिलौथू सागर पथ को जाम कर दिया. करीब चार घंटे बाद एसडीपीओ डेहरी अनवर जावेद अंसारी के हस्तक्षेप व अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को उठाने की अनुमति दी, जिसके बाद जाम खुला.
गौरतलब है कि अरुण महतो पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका था. मृतक के भाई अरविंद महतो ने बताया कि अरुण महतो करुप निवासी अपने मामा की गृहस्थी देखते थे व उनके मामा के बेटे की शादी के बाद उसके ससुरालवालों से लड़की को ससुराल में रखने को लेकर दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था. इस मामले में अपने मामा की ओर से अरुण महतो ही अगुआई कर रहे थे, जो लड़की पक्ष (मामा के बेटे के ससुरालवाले) के लोगों को नागवार गुजर रहा था. इसी मामले में बार-बार इन पर हत्या की कोशिश भी की गयी थी. उन पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला किया गया. पहला हमला धौडांढ़ के निकट किया गया था, जबकि दूसरा हमला निमियाडीह के समीप किया गया था. दोनों बार वह बच निकले. घटना के गवाह व मृतक की बेटी चंदा कुमारी का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है. मृतक की पत्नी रसीला देवी के बयान पर छह लोगों को नामजद अारोपित बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मौके पर इंस्पेक्टर मुस्तफा कमाल कैसर, इंद्रपुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, अमझोर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद, प्रमुख कपिल कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement