मामला दिनारा प्रखंड में शौचालय बनाने में हुई धांधली का
Advertisement
काम से नाखुश डीएम ने दिखाये तेवर, 40 अफसरों का वेतन रोका
मामला दिनारा प्रखंड में शौचालय बनाने में हुई धांधली का सासाराम सदर : जिले के दिनारा प्रखंड में ओडीएफ कार्यों से नाखुश होकर बुधवार को डीएम पंकज दीक्षित ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने ओडीएफ कार्यो में नाखुश होकर प्रखंड के 40 अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. डीएम ने कहा कि उक्त […]
सासाराम सदर : जिले के दिनारा प्रखंड में ओडीएफ कार्यों से नाखुश होकर बुधवार को डीएम पंकज दीक्षित ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने ओडीएफ कार्यो में नाखुश होकर प्रखंड के 40 अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. डीएम ने कहा कि उक्त प्रखंड में ओडीएफ के नाम पर सिर्फ उगाही हुई है. उक्त प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छ भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालयों की समीक्षा की. जिससे अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों में घोर कमी पायी है.
चाहे शौचालय की जियो टैगिंग का मामला हो या शौचालय के अनुदान राशि के वितरण का. ओडीएफ से संबंधित हर कार्यों में उदासीनता पायी गयी है. जिस पर प्रखंड के सभी पीओ, पीटीओ, पंचायत रोजगार सेवक, सेविका, सहायिका, आवास सहायक, कंप्यूटर अॉपरेटरों सहित कुल 40 अधिकारियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. डीएम बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर ओडीएफ की समीक्षा की.
तत्परता के साथ कार्य करने को मिला निर्देश
डीएम ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाते हुए ओडीएफ से संबंधित कार्यो को तत्परता के साथ करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड के अंकोरहा, अरंग, बलिया, भानपुर, भड़सरा, भूई, जमरोड़, बिसीकला, समहूती, चिलहरूआ, महरोर, करहसु, करन, मेदनीपुर, राजपुर, तेनूअज, हरिवंशपुर, दिनारा पंचायत सहित कुल 22 पंचायतों ओडीएफ की प्रगति, जियो टैगिंग व शौचालय के अनुदान राशि के भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. यदि निर्देश के बावजूद अधिकारियों में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
अन्य प्रखंडों के अधिकारियों में मचा हड़कंप
दिनारा प्रखंड में सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई होने से अन्य प्रखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. अन्य प्रखंड के अधिकारी ओडीएफ कार्यों की प्रगति सुदृढ़ करने में लग गये है. चेनारी, शिवसागर, सासाराम आदि प्रखंडों में ओडीएफ से संबंधित कार्यों को तेजी से किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement