सासाराम सदर : बिक्रमगंज अनुमंडल के सभी सीओ के वेतन पर रोक लग गयी है. कारण लोक शिकायत निवारण के अंतर्गत भूमि विवाद, अतिक्रमण, भू-मापी, भूमि म्यूटेशन आदि भूमि से जुड़े दर्जनों मामलों को ससमय निष्पादित नहीं करना है. भूमि संबंधित मामलों के प्रति गंभीर होकर डीएम पंकज दीक्षित ने यह कदम उठाया है. उन्होंने भूमि संबंधित मामलों को जांच करते हुए बिक्रमगंज अनुमंडल के प्रखंडों में मामलों के निबटारा में अधिकारियों द्वारा उदासीनता पायी है.
डीएम ने बताया कि उक्त अनुमंडल के सभी प्रखंड बिक्रमगंज, सूर्यपूरा, दावथ, नासरीगंज, काराकाट, संझौली व दिनारा प्रखंड के भूमि विवाद के निबटारे में कमी पायी गयी है. अनुमंडल के सभी सीओ के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से कोई समझौता नहीं होगा. हर अधिकारी को अपने संबंधित कार्यों के प्रति सक्रिय रहना होगा. अन्यथा दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.