डेहरी कार्यालय : शहर के डिलिया मुहल्ले में स्थित श्री अरविंद एकेडमी में समारोह आयोजित कर 25 निर्धन छात्रों के बीच प्रेस क्लब द्वारा चेक का वितरण किया गया. इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि समृद्ध बच्चे के पढ़ाई में कोई बाधा नहीं है, लेकिन गरीब बच्चों को जिले के प्रभारी मंत्री व राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा एक हजार का प्रोत्साहन राशि देना बड़ी बात है. उन्होंने उम्मीद जतायी की उन्हें मिल रहे चेक राशि को वह पठन-पाठन में लगायेंगे. उन्होंने कहा कि देश पर्यावरण की चुनौतियों से जूझ रहा है.
भविष्य में यही बच्चे इस चुनौतियों में सहयोग करेंगे.आगत अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र मिश्र ने किया. मौके पर जगनारायण पांडेय, मदन कुमार, मनोज कुमार, विकास चंदन, जय प्रकाश मौर्य, मनजीत कुमार, रवि कुमार, प्रकाश गोस्वामी, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे. गौरतलब है कि गत अक्तूबर माह में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित समारोह में समाज के गरीब बच्चों को पठन सामग्री उपलब्ध कराया गया था. समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी, जिसके तहत उक्त राशि प्राप्त हुई है.