सासाराम सदर : हमने प्रण लिया है 2022 तक, जब आजादी के 75 साल हो जायेंगे हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर होगा. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं. वह मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थिति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) हॉल में पीएम आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के 15 लाभुकों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2022 तक सभी को अपना घर देना है, क्योंकि जब एक व्यक्ति को उसका अपना घर मिलता है, तो काफी खुशी मिलती है. सरकार नयी तकनीक के साथ घरों का निर्माण कर रही है, जिससे कम बजट में अच्छा और सुरक्षित घर लोगों को मिल रहा है.
Advertisement
कहा, तीन करोड़ ग्रामीण व एक करोड़ शहरी क्षेत्र में घरों का होगा निर्माण
सासाराम सदर : हमने प्रण लिया है 2022 तक, जब आजादी के 75 साल हो जायेंगे हिंदुस्तान के हर परिवार के पास अपना पक्का घर होगा. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं. वह मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थिति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) हॉल में पीएम आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के 15 लाभुकों से बात […]
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में एक करोड़ से अधिक घरों का निर्माण करायी है, जो पिछली सरकार से कई गुणा अधिक वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहले 70 से 75 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी, जिसको अब हमने बढ़ा करके अब 1.30 लाख रुपये कर दिया है. सभी का सपना होता है उसका एक अपना घर हो और आजादी के कई सालों बाद भी गरीबों की इच्छा अधूरी रहीं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा, जो आप लोगों का सपना होगा, वहीं मेरा सपना होगा. इस सपने को हर हाल में पूरा किया जायेगा. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार सिंह, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी कुमारी आदि अधिकारी उपस्थित थे.
बिचौलियों पर रहेगी नजर
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक जरूरतमंद लोगों को ही लाभ मिलेगा. सरकार की कोशिश है कि बिचौलियों को बीच में से हटाया जाये और सीधा लाभ आम इंसान को दिया जाये. इसके लिए सरकार कटिबद्ध व सक्रिय है.
निर्माण की अवधि 12 माह
पीएम मोदी ने लाभार्थिंयो से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार मिशन मोड में काम रही है, पहले एक घर बनाने के लिए 18 महीने का समय तय होता था. लेकिन, अब ऐसा नहीं है. निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए हमने समय को 12 महीने कर दिया है.
इन योजनाओं पर भी की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के अलावा कई योजनाओं पर चर्चा की. इसमें उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया सहित कई अन्य योजनाओं पर बात की.
ये लाभार्थी हुए शामिल
पीएम से बात करनेवालों में शहर के दलेलगंज मुहल्ले की चंद्रावती देवी, केदार चौधरी व दिनेश राम, खिलनगंज की चिंता देवी, सकलदीपा देवी व ज्योति देवी, प्रतापगंज की धनवर्ता देवी, गजराढ़ की इंदू देवी, मंडई की खुर्शीदा बेगम, आलमगंज की लीला देवी, करनसराय की प्रतिमा देवी, तकिया की राजकुमारी देवी व सीता कुंवर, भारतीगंज की शांति देवी शामिल थे.
सीधे लोगों को मिल रहा लाभ
प्रधानमंत्री सभी लाभुकों से बोले कि पिछली सरकार ने इस योजना का उपयोग राजनीतिक रूप से किया. जिसकी वजह से आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया. जरूरतमंद लोगों को परेशानी के सिवाय कुछ नहीं मिला. पर हमारी सरकार ने अब मिशन मोड में सीधे लोगों को लाभ देना शुरू किया है. उन्होंने आंकड़े दिखाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने यूपीए सरकार से कई ज्यादा मकान लोगों के लिए बनाये. हमारी सरकार ने पिछले चार वर्ष में एक करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया है. और इसे आगे भी जारी रखेगी. हमने तय किया है 2022 तक, ग्रामीण क्षेत्र में 3 करोड़ और शहरी क्षेत्र में 1 करोड़ घरों का निर्माण करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement