सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद के कैश रूम से 651541 रुपये की चोरी हुई है. इसका खुलासा चोरी के 41 दिनों के बाद हुआ है. इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी ने बताया कि 19 मई को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कैश रूम का सील खोल कर रुपयों की गिनती व कैश बुक की जांच हुई थी. गिनती में 19325 रुपये के नोट व 21340 रुपये के सिक्के मिले थे. कैश बुक का मिलान करने पर कुल 651541 रुपये चोरी हुए हैं. इसकी सूचना मॉडल थाना को दी जा रही है.
Advertisement
नगर पर्षद के कैश रूम से “6,51,541 गायब
सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद के कैश रूम से 651541 रुपये की चोरी हुई है. इसका खुलासा चोरी के 41 दिनों के बाद हुआ है. इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी ने बताया कि 19 मई को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कैश रूम का सील खोल कर रुपयों की गिनती व कैश बुक […]
गौरतलब है कि गत 9 अप्रैल को नगर पर्षद के कैश रूम का ताला तोड़ चोरी की घटना हुई थी. करीब डेढ़ माह तक नगर पर्षद में कितने रुपये की चोरी हुई, इसको बताने में अधिकारी व कर्मचारी सक्षम नहीं हो रहे थे. चोरी की घटना के दिन पुलिस के समक्ष आलमीरा खोलने पर उससे करीब 20.76 लाख रुपये मिले थे. उस समय कैश बुक का संधारण नहीं होने के कारण रुपयों की चोरी का खुलासा नहीं हो सका था. बाद में पुलिस ने कैश रूम को सील कर दिया था.
पुलिस को कैश रूम के सीसीटीवी कैमरे का तार कटा मिला था. पुलिस सूत्रों की माने तो जांच चल रही है. पुलिस बहुत हद तक चोरों के समीप पहुंच चुकी है. जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना है. इसमें कर्मचारियों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खजांची के कमरे में रुपये की हुई गिनती के बाद हुआ खुलासा
19 अप्रैल को खजांची के कमरे में हुई थी घटना
सील था कमरा, चोरी की लग रही थीं अटकलें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement