रोहतास : बिहार में रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित खुर्माबाद गांव के समीप जीटी रोड (एनएच-2) पर शनिवार की सुबह इलाहाबाद के नैनी से झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम जा रही एक बस अचानक आग लगने से धू-धूकर जलने लगी. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, पर तब तक बस जल कर राख हो गयी. हालांकि, आग फैलने के पहले ही बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गये, लेकिन बताया जाता है कि उनका पूरा सामान जल गया. सुबह करीब सवा नौ बजे फोरलेन सड़क स्थित फ्लाईओवर पर टूरिस्ट बस (यूपी 71टी 7244) में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बस में करीब 52 यात्री सवार थे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फ्लाईओवर पर बस से धुआं निकलने लगा. इसके बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी और सभी यात्री बस से बाहर निकल गये. एनएचएआई सुरक्षा और पुलिस को सूचना दी गयी. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गयी. किसी तरह दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. सूत्रों की मानें, तो बस में कुछ गैस के सिलिंडर भी लदे थे. जिनके कारण आग ने भयावह रूप ले लिया. चेनारी थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इलाहाबाद के नैनी से बस बैद्यनाथ धाम के लिए चली थी. खुर्माबाद के समीप बस में आग लग गयी. बस पूरी तरह जल चुकी है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका है.
बस में करीब 52 यात्री सवार थे. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने दूसरी बस से सभी यात्रियों को गया के लिए भेज दिया है. फिलहाल बस का चालक फरार है. मामले की जांच की जा रही है. बस का मालिक कौन है? इसका पता किया जा रहा है.