31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंग्वेज लैब की प्राचार्य ने की मांग

वर्ष 1948 में सासाराम कॉलेज की रखी गयी थी नींव रोहतास व कैमूर के 10 अंगीभूत व 54 संबद्ध कॉलेज हैं शामिल सासाराम ऑफिस : शांति प्रसाद जैन कॉलेज में वीकेएसयू, आरा के शाखा विस्तार उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ गुरुचरण सिंह ने कॉलेज में लैंग्वेज लैब की स्थापना […]

वर्ष 1948 में सासाराम कॉलेज की रखी गयी थी नींव

रोहतास व कैमूर के 10 अंगीभूत व 54 संबद्ध कॉलेज हैं शामिल
सासाराम ऑफिस : शांति प्रसाद जैन कॉलेज में वीकेएसयू, आरा के शाखा विस्तार उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ गुरुचरण सिंह ने कॉलेज में लैंग्वेज लैब की स्थापना की मांग केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से की. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की नींव सन् 1948 में सासाराम कॉलेज, सासाराम के नाम से रखी गयी थी. यह कॉलेज वर्तमान के शेरशाह सूरी भवन में संचालित होता था. इसके बाद जिला शिक्षा विभाग कार्यलय में इसको शिफ्ट किया गया.
इस तरह इसका विकास होते-होते आज यहां तक पहुंच पाया है. उन्होंने कहा कि यहां लगभग 12 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं. आठ हजार इग्नू के छात्र पढ़ते हैं. कई प्रकार के वोकेशनल कोर्स की शिक्षा यहां से प्रदान की जाती है. कॉलेज परिसर में 45 हजार की लागत से उद्यान का निर्माण किया जा रहा है. 50 लाख की लागत से लाईब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है.
वर्षों पुरानी थी विस्तार शाखा की मांग
वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के शाखा कार्यालय सासाराम में खुलवाने की मांग नयी नहीं थी. इसके लिए सभी छात्र संगठनों ने प्रयास किया. परंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अंतिम दम तक प्रयास जारी रखा. जिसका लाभ आज जाकर हमें मिला है. आज हमारे शहर में विश्वविद्यालय आरा का शाखा खोला जा चुका है. जो हमारे लिए गर्व की बात है. उक्त बातें सिनेट सदस्य शरत चन्द्र संतोष ने शुक्रवार को एसपी जैन कॉलेज में आयोजित शाखा कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि विगत 2003, 2009 से ले कर हाल के दिनों तक इस मामले को सिनेट में उठाया जाता रहा. जिसका परिणाम आज सामने है. वहीं उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्ष पूर्व बिना नोटिफिकेशन व बिना उद्घाटन के शाखा खोला गया था जो बिल्कुल गलत था.
64 कॉलेजों के छात्र होंगे लाभान्वित
मालूम हो कि शांति प्रसाद जैन कॉलेज में वीर कुवंर सिह विश्वविद्यालय, आरा की शाखा खोले जाने से दो जिलों के 64 कॉलेज के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे. जिनमें रोहतास व कैमूर के 10 अंगीभूत व 54 संबद्ध कॉलेज शामिल हैं. इन कॉलेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों को अपनी समस्याओं को लेकर अब विश्वविद्यालय आरा नहीं जाना पड़ेगा. उनकी समस्याओं को यहां पर ही कलेक्ट किया जायेगा तथा उन्हें आरा भेजा जायेगा. जहां उनका निदान किया जायेगा. साथ ही अन्य विषय से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें