गुप्ताधाम में लिगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर की प्रस्तुति देंगी प्रसिद्ध कलाकार कल्पना
Advertisement
गुप्ताधाम महोत्सव 10 और मां ताराचंडी धाम महोत्सव 24 मार्च को
गुप्ताधाम में लिगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर की प्रस्तुति देंगी प्रसिद्ध कलाकार कल्पना सासाराम सदर : गुप्ता धाम महोत्सव में भोजपुरी की स्वर कोकिला कल्पना भोजपुरिया बयार बहाने की तैयारी में है. अागामी 10 मार्च को चेनारी में गुप्ता धाम महोत्व आयोजित होगा. उक्त तिथि को 11 बजे दिन से संध्या चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. […]
सासाराम सदर : गुप्ता धाम महोत्सव में भोजपुरी की स्वर कोकिला कल्पना भोजपुरिया बयार बहाने की तैयारी में है. अागामी 10 मार्च को चेनारी में गुप्ता धाम महोत्व आयोजित होगा. उक्त तिथि को 11 बजे दिन से संध्या चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इसकी तैयारी जिला प्रशासन जोरो-शोरो से शुरू कर दी है.
महोत्सव में भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के गानों के संग्रह को ‘लिगेसी ऑफ भिखारी ठाकुर’ नाम के एलबम में समाहित कर उनकी कृति को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने वाली व भोजपुरी संगीत जगत को चकाचौंध करने वाली कल्पना पटवारी की अहम भूमिका रहेगी. वहीं, भोजपुरी की आंचलिक मिठास से जहां भोजपुरी के तथाकथित पुरोधा लोग अनभिज्ञ हैं कल्पना उसी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयत्नशील हैं.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
महोत्सव में सूरों से जलवा बिखेरने के लिए स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि कलाकार कल्पना पटवारी के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों का पूरा मौका मिलेगा. महोत्सव में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकारों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसकी तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था का रहेगा पुख्ता प्रबंध
महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध रहेगा. इसके लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गयी है. डीएम ने कहा कि महोत्सव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का सख्त निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध रहेगा. जिससे महोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement