नुआंव : तियरा पंचायत के वार्ड आठ में मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के तहत बिना काम शुरू किये ही ठेकेदार द्वारा इस योजना के 18 लाख रुपये अपने खाता में ट्रांजेक्शन कराने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि तियरा पंचातयत के वार्ड आठ के सभी घरों में नल का जल देना है, वहां के वार्ड सदस्य बालेश्वर पासवान ने परिवाद दायर किया है.
दिये आवेदन में लिखा गया है कि मुखिया गीता देवी के पति अदालत पासवान से मुझे झांसा देकर गलत तरीके से 18 लाख के चेक पर साइन करा कर अकोल्ही निवासी ठेकेदार संतोष कुमार पांडेय को दिलवा दिया. ठेकेदार ने राशि भी अपने खाते में ट्रांजेक्शन करा लिया. ठेकेदार द्वारा राशि की निकासी करने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है. जबकि, सात निश्चय योजना के हर घर नल का जल योजना की गाइडलाइन के अनुसार राशि को किस्त के रूप में खर्च करना है,
जैसे-जैसे कार्य होता जायेगा. वैसे-वैसे राशि को खर्च किया जाना है. लेकिन, यहां तो उक्त ठेकेदार द्वारा योजना की पूरी राशि ही अपने खाते में ट्रांजेक्शन करा ली गयी, जो कि पूरी तरह नियम के विरुद्ध है. बताया जाता है कि प्रखंड की सभी दस पंचायतों में नल का जल योजना के अंतर्गत लगनेवाले पानी टंकी के अधिकतर जगहों पर योजना की राशि धरातल पर बिना काम लगाये ही ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है.
विगत एक माह पहले अखिनी पंचायत के ही महरों गांव में नल जल योजना की राशि ठेकेदार को दो माह पहले ही भुगतान कर दिया गया था. जबकि, लगभग एक सप्ताह पहले बोरिंग करायी गयी और पाइप लाइन अब तक नहीं बिछायी जा सकी है. महरो पंचायत के वार्ड 12 के वार्ड सदस्य गोपाल सिंह ने इस मामले को लेकर लगातार मुखिया व ठेकेदार के विरुद्ध आवाज बुलंद किया था, जिसके एवज में काफी जद्दोजहद के बाद बोरिंग करायी गयी.