राजपुर : बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में मानव शृंखला का निर्माण को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के उपरांत उन्होंने बताया कि दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसे कुप्रथा के उन्मूलन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
जिसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 21 जनवरी को राज्य स्तर पर मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड के सभी पदाधिकारी, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में सीओ अवधेश नारायण सिंह, सीडी पीओ प्रतिमा कुमारी, मुखिया रंजू देवी, संतोष कुमार सिंह, सभी जांचकर्ता, विकास मित्र, आवास सहायक, किसान सलाहकार, रोजगार सेवक, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सेविका, सहायिका, टोला सेवक एवं सरकार के अधीन कार्यरत सरकारी गैरसरकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे.