डीडीसी ने दिया सभी बीडीओ को आदेश
Advertisement
शौचालय अनुदान राशि का भुगतान इस माह के अंत तक
डीडीसी ने दिया सभी बीडीओ को आदेश मानव शृंखला को लेकर भी दिये कई निर्देश सासाराम सदर : जिन घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है और सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है. अब उन्हें मात्र 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा. यानी इस माह के अंत तक शौचालय की राशि भुगतान हो जायेगा. […]
मानव शृंखला को लेकर भी दिये कई निर्देश
सासाराम सदर : जिन घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है और सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है. अब उन्हें मात्र 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा. यानी इस माह के अंत तक शौचालय की राशि भुगतान हो जायेगा. इसके लिए उप विकास आयुक्त उदिता सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंड़ों की विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान वे सख्त दिखी. उन्होंने शौचालय की राशि के भुगतान की प्रक्रिया में कमी पायी.
इस पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी बीडीओ को हर हाल में 15 दिन के अंदर या माह के अंत भुगतान करने का आदेश दिया. डीडीसी ने कहा कि विकास कार्यों में कोई समझौता नहीं होगा. विकास कार्यों के लिए प्रत्येक संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सक्रिय रहना होगा. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डीडीसी ने 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला के प्रति कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को शराबबंदी, बाल-विवाह व दहेज प्रथा के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपील कर मानव शृंखला में भाग लेने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए के निदेशक विनोद कुमार सिंह सहित जिले के सभी बीडीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement