पांच सड़कों का निर्माण कार्य जारी
Advertisement
डेहरी विधानसभा क्षेत्र में फिर बिछेगा सड़कों का जाल
पांच सड़कों का निर्माण कार्य जारी मार्च तक निर्माणाधीन सड़कों का कार्य हो जायेगा पूरा डेहरी कार्यालय : स्थानीय विधायक मोहम्मद इलियास हुसैन के प्रयास से डेहरी विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर सड़कों का जाल बिछने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विधायक की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यक्रम प्रमंडल, डेहरी, द्वारा पांच […]
मार्च तक निर्माणाधीन सड़कों का कार्य हो जायेगा पूरा
डेहरी कार्यालय : स्थानीय विधायक मोहम्मद इलियास हुसैन के प्रयास से डेहरी विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर सड़कों का जाल बिछने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विधायक की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यक्रम प्रमंडल, डेहरी, द्वारा पांच सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मार्च तक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. निर्माणाधीन सड़कों में तेतराढ़-बुधुवा पीडब्लूडी रोड से बुटायी बिगहा, तेतराढ़, बिरोडिह,
ढेलाबाग रोड से बेलागढ़ी, गम्हरिया-चंदा एमएमजीएस वाई रोड से चिंतावन बिगहा, आरडब्ल्यूडी रोड से मठिया टोला व दहाउर रोड से सरकारी बोरिंग होते बलरती बिगहा टोला है. यही नहीं विधायक द्वारा डेहरी विधानसभा क्षेत्र के डेहरी व अकोढ़ीगोला प्रखंड की 10 सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की गयी है. उन सड़कों का मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना के अंतर्गत बहुत जल्दी निर्माण कार्य शुरू होगा.
सड़कों को जोड़ कर रचा जायेगा इतिहास : विधायक द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने उम्मीद जतायी है कि पूर्व में पथ निर्माण मंत्री रहते हुए विधायक द्वारा डेहरी विधानसभा क्षेत्र में जैसे सड़क का जाल बिछा दिया गया था,उसी प्रकार से अब विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व टोले को सड़क से जोड़कर एक इतिहास रचा जायेगा. विधानसभा क्षेत्र के निवासी अरुण गुप्ता, नंद जी गुप्ता, इश्तियाक खान, नन्हकू यादव, महफूज अंसारी, नंद यादव, अनिल सिंह, विनय रजक, प्रमोद पांडे, विजय पासवान, फिरोज अंसारी, निजाम अंसारी, सादिक अंसारी, मनोज तिवारी, मुन्ना दुबे, रमेश चंद्रवंशी, प्रसादी शाह आदि ने विधायक को बधाई देते हुए कहा कि बिजली के क्षेत्र में डेहरी विधानसभा अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण जगहों पर बिजली सब स्टेशन की स्थापना के कार्य धरातल पर उतारने के बाद वर्षों से सड़क विहीन पड़े गांव व टोलों को सड़क से जोड़ने का आपके द्वारा किए जा रहे कार्य की जितनी सराहना की जाये कम है.
अकोढ़ीगोला प्रखंड की ग्रामीण सड़कें
अकोढ़ीगोला प्रखंड में विधायक द्वारा अनुशंसित 10 सड़कों में भुवाली बिगहा से लंकेशर बिगहा, अघोरिया बिगहा से सेमराडीह, डेहरी राजपुर पथ से सेमराडीह, डेहरी राजपुर पथ से साहिबगंज, इसरा से बंधपा, सलूकपुर से टेंगरी बिगहा, पीडब्ल्यूडी पथ बुधुवा महुअरी से सरजू बीघा, बिहारी बीघा से पश्चिम टोला बेरकप, डेहरी राजपुर पथ चंदा बिगहा से खपड़ा पूर्वी टोला व लोहराडीह से राजनडीह पथ शामिल है.
डेहरी प्रखंड की चयनित ग्रामीण सड़कें
डेहरी प्रखंड की गांवों के लिए अनुसंशित सड़कों में निर्माणाधीन पीएमजीएसवाई पथ मध्य विद्यालय महादेवा से महदेवा गांव, तलवन बिगहा से गंगौली गजबोर बीघा गांव होते गंगौली सीवान, पीपीसीएल कॉलोनी गेट से पीपीसीएल कॉलोनी नारायण टोला, भलुआडी पुल से पितांबरपुर होते नवागढ़, पहलेजा पीडब्ल्यूडी सड़क पर फैक्टरी के बगल से अजूबा बीघा, जीटी रोड चकिया के निकट से कोवाखोच, जोहरी बिगहा के मोड़ से सीता बिगहा, पटनावा पॉलिटेक्निक कॉलेज के मोड़ से शंकरपुर, डेहरी नासरीगंज पथ पर कोल्ड स्टोरेज के निकट से बरन बीघा व डेहरी नासरीगंज पथ पर आयरकोठा से मझिआंव रोड शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement