घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को किया जाम
Advertisement
स्काॅर्पियो की टक्कर से कथावाचक की मौत
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को किया जाम सासाराम नगर : कोटा गांव के समीप फोरलेन सड़क पर स्काॅर्पियो ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. लगातार हो रही घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग कुछ समय तक फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. मामले कि […]
सासाराम नगर : कोटा गांव के समीप फोरलेन सड़क पर स्काॅर्पियो ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. लगातार हो रही घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग कुछ समय तक फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. मामले कि जानकारी होने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच लोगों को शांत करा जाम हटवाया. शव को पोर्स्टमाटम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. मृतक मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी मदन मोहन सिन्हा बताया जाता है.
मृतक के पड़ोसी दयानंद प्रसाद ने बताया कि मदन जी आजीवन ब्रह्मचर्य थे. गीता घाट बाबा के शिष्य थे. शुक्रवार को गीता घाट आश्रम में यज्ञ शुरू होगा, इसके लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. वे विभिन्न यज्ञों में कथा वाचक का कार्य करते थे . वहीं, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव का पोर्स्टमाटम करा परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement