आह्वान . जयंती समारोह में पटेल के कृतित्व पर हुई चर्चा
Advertisement
लौह पुरुष के सपनों को साकार करने के लिए लेना होगा संकल्प : उपेंद्र
आह्वान . जयंती समारोह में पटेल के कृतित्व पर हुई चर्चा केंद्र व राज्य सरकार कृषि मैप तैयार कर किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए कटिबद्ध संझौली (रोहतास ) : भाषण से काम नहीं चलेगा, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपनों को सकार करने के लिए संकल्प लेना होगा. उक्त बातें रालोसपा राष्ट्रीय […]
केंद्र व राज्य सरकार कृषि मैप तैयार कर किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए कटिबद्ध
संझौली (रोहतास ) : भाषण से काम नहीं चलेगा, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपनों को सकार करने के लिए संकल्प लेना होगा. उक्त बातें रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री सह काराकाट सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए पटेल कॉलेज, रामवृक्ष नगर, घोसिया खुर्द (बिक्रमगंज) में कहीं.
मंत्री ने कहा कि आज भी देशवासी लौह पुरुष के सिद्धांत पर चलने का संकल्प लें, तो देश सोने की चिड़िया हो जाये. उनकी ताकत का अंदाजा इस बात से लगायी जा सकती है कि 15 अगस्त, 1947 में आजादी के बाद 562 छोटे-बड़े राजाओं को भारत में मिलाने का काम किया था. आज जो कश्मीर का मुदा है वह भी नहीं होता, लेकिन नेहरू जी ने यह कह कर अपने पास रख लिया कि यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. आज उसका दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है.
उन्होंने किसानों की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि शाहाबाद क्षेत्र को धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन काफी परिश्रम करने के बाद भी किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
पैक्स किसानों का संगठन है फिर भी इसमें बिचौलिये हावी हैं. किसान कर्ज से दबे हुए कराह रहे हैं. वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार कृषि मैप तैयार कर किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए कटिबद्ध है. लेकिन बहुत कुछ करने की जरूरत है. शोषित समाज दल के बुजुर्ग नेता ने कहा लौह पुरुष के तीन मंत्र किसानों का उत्थान, गरीबों को रोटी व रोजगार देश के विकास की मूल कुंजी है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष पटेल ने पटेल के वंशजों से आग्रह किया कि प्रदेश ही नहीं देश तमाम लोग अपने नाम के अंतिम में पटेल जरूर लिखें, ताकि हमारी भी पहचान मजबूत बन सके. समारोह का आयोजन पटेल सेवा संघ, बिक्रमगंज द्वारा किया गया था. समारोह की अध्यक्षता पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष बालेश्वर चौधरी ने की. जबकि संचालन राम बिनय पटेल ने किया. उक्त अवसर पर बिहार के पूर्व
स्वास्थ्य मंत्री राम धनी सिंह, सीमा कुशवाहा, जिप सदस्य करगहर संजय मेहता, पूर्व मुखिया विनय प्रकाश चौधरी, बसंत चौधारी, बीरेंद्र कुशवाहा, धनंजय पटेल, राम अवधेश सिंह, सत्यनारायण चौधारी (प्राचार्य पटेल कॉलेज), हिमांशू पटेल, मनोज कुमार अधिवक्ता सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement