पीरो : पीरो थाने के जगदीशपुर पथ पर बुधवार की सुबह दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, मृतक पीरो थाने के मसरिहा टोला निवासी अरविंद प्रसाद का पुत्र पवन कुमार उर्फ दीपू बताया जाता है,
जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि मसरिहा टोला निवासी पवन उर्फ दीपू बाइक से अपने गांव से पीरो की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पठान टोली के समीप पीरो की ओर से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पवन उर्फ दीपू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना में जख्मी दूसरे युवक का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है. बता दें कि घटना के बाद सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गये और परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल गूंज उठा.