Advertisement
बिक्रमगंज ने तेनुबहार को हराया
काराकाट : शिवशक्ति क्लब, देवमार्कंडेय की तरफ से स्वर्गीय अजय सिंह की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बिक्रमगंज ने तेनुबहार को 4-3 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच में आठ टीमों ने भाग लिया. इसमें रविवार को फुटबॉल फाइनल मुकाबला बिक्रमगंज बनाम तेनुबहार के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी […]
काराकाट : शिवशक्ति क्लब, देवमार्कंडेय की तरफ से स्वर्गीय अजय सिंह की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बिक्रमगंज ने तेनुबहार को 4-3 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच में आठ टीमों ने भाग लिया. इसमें रविवार को फुटबॉल फाइनल मुकाबला बिक्रमगंज बनाम तेनुबहार के बीच खेला गया.
मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी अनिल सिंह ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किया. मौके पर अतिथि जिला पार्षद के पति मनोज तिवारी, भाजपा युवा नेता पप्पु यादव, संदीप सम्राट, संजय सिंह, राजेश सिंह थे. खेल के पांचवें मिनट के पर तेनुबहार की टीम के खिलाड़ी राजेश कुमार ने पहला गोल मारकर अपनी टीम की बढ़त दिलाया, लेकिन 10वें मिनट होते ही बिक्रमगंज की टीम के खिलाड़ी आरिफ ने गोल मारकर टीम को बराबरी पर ला दिया. दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर गोल स्ट्राइक करते रहे. दर्शकों ने मैच का खूब आनंद उठाया .दर्शकों को यह समझ नहीं आ रहा था कि कौन टीम विजेता बनेगा, लेकिन बिक्रमगंज टीम 4-3 से आगे रह कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया लिया.
गोल रक्षक तेनुबहार से गोलु व बिक्रमगंज से दानिश थे. निर्णायक अखिलेश कुमार, कमेंटेटर आनंद कुमार सिन्हा व शिक्षक बिजेंद्र प्रसाद, लाइंसमैन अजीत यादव व भोला यादव थे. मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बारी-बारी से पुरस्कृत किया.
मैन ऑफ द मैच तेनुबहार के खिलाड़ी राजेश कुमार व मैन ऑफ द सीरीज बिक्रमगंज के खिलाड़ी आरिफ को मिला. मौके पर क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सिकंदर सिंह, सोनु यादव, कृष्णा यादव, महेंद्र सिंह, मिथुन यादव, राजेश चौधरी, गिरजानंदन मिश्र, विपिन मिश्र, सुनील मिश्र, संतोष यादव, सुग्रीव यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement