23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता के लिए दौड़े लोग, अखंडता के लिए हुए एकजुट

एकता दिवस के रूप में मनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सासाराम ऑफिस : देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को जिले भर में एकता दिवस के रूप में मनाई गयी. इस अवसर पर जिले भर के सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में देश की अखंडता, एकता […]

एकता दिवस के रूप में मनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
सासाराम ऑफिस : देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को जिले भर में एकता दिवस के रूप में मनाई गयी. इस अवसर पर जिले भर के सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में देश की अखंडता, एकता व सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी. वहीं सरकारी स्कूलों में एकता व पटेल पर अधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.
सदर अस्पताल : ओपीडी परिसर में सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी. कर्मियों को शपथ जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने दिलायी. शपथ के पहले सीएस ने कहा कि आज का दिन एक दिवस है, जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. मौके पर डीएस डॉ केएन तिवारी, डॉ कंचन कुमारी, डॉ आर एल सिंह, डॉ भगवान सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ एनएल चौहान, डॉ मनोज कुमार, डॉ अरविंद सिन्हा, डॉ राजीव रंजन, डॉ कलुम कुमार सिंह, डॉ डी नारायण, डॉ संजीव कुमार मधुकर आदि मौजूद थे.
स्वामी शिवानंद जी तीर्थ महाविद्यालय : एनएसएस के तत्वावधान में पटेल जयंती सह एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य विनोद शंकर पांडेय ने व देखरेख डॉ किरण कुमारी ने किया. मौके पर डॉ नागेंद्र तिवारी, डॉ संजय सिन्हा, शिवशंकर दूबे, सुनील दूबे, अशोक सिंह, कुलदीप सिंह, रवींद्र सिंह, स्वंयसेवक राहुल व संजना आरती आदि उपस्थित थे.
शेरशाह कॉलेज : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पटेल जयंती सह एकता दिवस कार्यक्रम मनाया गया. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ कृष्ण प्रसाद ने पटेल के चित्र पर मल्यापर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की देखरेख एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर डॉ बेचू प्रसाद सिंह, डॉ राज कुमार प्रसाद सिंह, डॉ श्री भगवान सिंह, डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह आदि थे.
रोहतास महिला कॉलेज : सेमिनार कक्ष में एनएसएस के तत्वावधान में मंगलवार को पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता सामारोह का आयोजन हुआ. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल अखंड भारत के लिए प्रतिबद्ध थे.
मौके पर डॉ विमला सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ एस के जबी, डॉ अमन मुर्मू, डॉ गिरिजा उरांव, डॉ कामेश्वर सिंह, डॉ विजय शंकर आदि थे.
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर द्वारा पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष खेदन प्रसाद सिंह द्वारा लौहपुरूष सरदार पटेल की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर प्रो राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास पासवान , प्रखंध अध्यक्ष मनजी पासवान , आफताब अंसारी व ब्रजमोहन मुसहर आदि मौजूद थे.
स्कूल में याद किये गये लौह पुरुष : इंद्रपुरी. मध्य विद्यालय, भलुआड़ी, घोघा, डिलिया आदि के प्रांगण में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. डेहरी प्रखंड की भैसहां पंचायत स्थित नारायणपुर हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर उपाध्यक्ष अनिल कुमार ओझा, कृष्णा तिवारी, राजू रंजन गुप्ता आदि मैजूद थे.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, बाजार समिति के मैदान में स्वामी विवेकानंद स्पोर्टिंग युवा क्लव के खिलाड़ियों ने सरदार पटेल की जयंती मनायी. इस मौके पर श्यामलाल सिंह , भगवान प्रसाद , निशा कुमारी , रीमा , अशोक चौधरी,रामअवध सिंह, सहित कई थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें