नगर पर्षद का मार्च में पारित होने वाला बजट सात माह से खा रहा धक्के
Advertisement
वर्ष 17-18 का बजट खटाई में
नगर पर्षद का मार्च में पारित होने वाला बजट सात माह से खा रहा धक्के कई सदस्यों को बजट की प्रति नहीं मिलने के कारण इस बार भी नगर पर्षद का बजट नहीं हो सका पारित 12 अप्रैल 2017 को पूर्व मुख्य पार्षद की अध्यक्षता हुई बैठक की कार्यवाही की बोर्ड ने नहीं की संपुष्टि […]
कई सदस्यों को बजट की प्रति नहीं मिलने के कारण इस बार भी नगर पर्षद का बजट नहीं हो सका पारित
12 अप्रैल 2017 को पूर्व मुख्य पार्षद की अध्यक्षता हुई बैठक की कार्यवाही की बोर्ड ने नहीं की संपुष्टि
सासाराम कार्यालय : एक बार फिर नगर पर्षद के वर्ष 17-18 का बजट खटाई में पड़ गया. शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में कई सदस्यों को बजट की प्रति नहीं मिलने के कारण बजट को अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया. यानी मार्च माह में पारित होने वाला बजट करीब सात माह से धक्के खा रहा है. इसमें गलती किसकी है,
उस पचड़े में फंसने से अहम है कि बिना बजट के नगर पर्षद कैसे चल रही है? खैर जो भी हो. काफी दिनों के बाद नगर पर्षद में गतिरोध दूर हुआ है. बोर्ड की दूसरी सामान्य बैठक शनिवार को हुई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण 12 अप्रैल, 2017 को पूर्ववती बोर्ड की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि करने से वर्तमान बोर्ड ने नकार दिया.
इस संबंध में मुख्य पार्षद कंचन देवी ने बताया कि 12 अप्रैल 2017 की बैठक की कार्यवाही पंजी पर निवर्तमान मुख्य पार्षद नाजिया बेगम का हस्ताक्षर नहीं है. ऐसे में उक्त बैठक को नियमत: मानना भूल होगी. बैठक में सर्वसम्मति से 12 अप्रैल की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि नहीं करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उप मुख्य पार्षद विजय कुमार महतो, सशक्त स्थायी समिति सदस्य वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, कलावती देवी, उमेश गुप्ता, धनवती देवी, विकास कुमार, रवींद्र कुमार गुप्ता, गुलशन अफरोज, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.
शहर की कई योजनाओं का चयन भी टला
मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए यह जानना जरूरी है कि किस मद में कितनी राशि है. बोर्ड के समक्ष मद में राशि की जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण योजनाओं के चयन की कार्रवाई को अगली बैठक तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. अगली बैठक में किस मद में कितनी राशि है कि जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement