Advertisement
जवान का शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
सूर्यपुरा : बलिहार पंचायत के अलीगंज में शनिवार को सीमा सड़क संगठन में तैनात एक जवान का शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. विजयादशमी का उत्साह समूचे गांव के लिए दुख और शोक में बदल गया. शहीद जवान रमेश की विधवा मां के क्रंदन से सबकी आंखें नम हो गयीं. वहीं पत्नी […]
सूर्यपुरा : बलिहार पंचायत के अलीगंज में शनिवार को सीमा सड़क संगठन में तैनात एक जवान का शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. विजयादशमी का उत्साह समूचे गांव के लिए दुख और शोक में बदल गया. शहीद जवान रमेश की विधवा मां के क्रंदन से सबकी आंखें नम हो गयीं. वहीं पत्नी की हृदय विदारक चीख ने मानों पत्थर के सीने को ही चिर कर रख दिया.
हर तरफ लाल के खोने का गम साफ तौर पर दिखाई दे रहा था. गौरतलब हो कि सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज गांव के स्व महावीर राम के बेटे रमेश राम की सीमा सड़क संगठन सेना में लेह-लद्दाख में हाल ही में पदस्थापना हुई थी. रमेश के बड़े भाई खुद सेना में हैं. उन्होंने बताया कि विगत 21 सितंबर को रमेश घर आया था. उसका स्थानांतरण चंडीगढ़ से लेह में हुआ था.
27 सितंबर की सुबह बात हुई थी, उसने योगदान कर काम शुरू करने की बात बतायी. अधिक बर्फ व ठंड होने से हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी. शाम में टेलीफोन से विभाग द्वारा इसकी सूचना दी गयी. उसके बाद जब शनिवार को उक्त शहीद जवान का शव पैतृक गांव आया, तो गांव के चूल्हे ठंडे पड़ गये. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना की खबर सुनते ही पंचायत के मुखिया रणजीत सिंह ने उक्त गांव पहुंच लोगो को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement