31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”एक सप्ताह के अंदर शौचालय बनाने के लिए दिये जाएं रुपये”

डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश सासाराम सदर : ओडीएफ से संबंधित जितने भी शौचालय की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उन्हें हर हाल में एक सप्ताह के अंदर भुगतान करें. अन्यथा जांचोंपरांत सख्त कार्रवाई की जायेगी. उक्त निर्देश सोमवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने अधिकारियों के साथ बैठक में […]

डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया निर्देश
सासाराम सदर : ओडीएफ से संबंधित जितने भी शौचालय की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उन्हें हर हाल में एक सप्ताह के अंदर भुगतान करें. अन्यथा जांचोंपरांत सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उक्त निर्देश सोमवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने अधिकारियों के साथ बैठक में दी. उन्होंने कहा कि जिस घर में शौचालय का निर्माण हो गया हो. उस घर के मालिकों को शीघ्र सहायता राशि का भुगतान करें. स्वच्छता अभियान में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने विकास कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. इधर, लोक शिकायत निवारण अधिनियम को लेकर भी डीएम ने बैठक की, जिसमें लोक शिकायत से संबंधित पेंडिंग में पड़े परिवादियों की समस्याओं की जांच की.
जांचोंपरांत उन्होंने लोक शिकायत निवारण विभाग में तीव्र गति से परिवादियों के कई मामले को सलटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज कराये गये मामले को गंभीरता से लेकर उसका निबटारा करें. अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें