31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरकों ने किया पारिश्रमिक भुगतान को लेकर हंगामा

24 घंटे के अंदर बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, तो धरने पर बैठने की दी चेतावनी करगहर : स्वच्छता अभियान में लगे प्रेरकों ने बुधवार को पारिश्रमिक भुगतान करने को लेकर प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया. प्रेरक प्रदीप कुमार, मुहम्मद अंसारी, अब्दुल मजीद, राम स्नेही कौशल, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार राम, मथुरा प्रसाद, राम […]

24 घंटे के अंदर बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, तो धरने पर बैठने की दी चेतावनी
करगहर : स्वच्छता अभियान में लगे प्रेरकों ने बुधवार को पारिश्रमिक भुगतान करने को लेकर प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया. प्रेरक प्रदीप कुमार, मुहम्मद अंसारी, अब्दुल मजीद, राम स्नेही कौशल, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार राम, मथुरा प्रसाद, राम इकबाल पासवान, अमिताभ कुमार, रंजन कुमार सहित सभी प्रेरकों का कहना था कि आज हमलोगों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए काम करते लगभग छह माह हो गया.
इसके लिए लोगों से उनके घरों में शौचालय बनवाने से लेकर उन्हें खुले में शौच करने से रोकने को लेकर प्रतिदिन हमलोगों को सैकड़ों लोगों के बीच लोगों से मिली जिल्लत भी झेलनी पड़ी. पर, आज तक हमलोगों को काम के बदले पूर्ण पारिश्रमिक नहीं दिया गया.
जिससे आज हम लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर उनके बकाये दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे.
इधर, बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने कहा कि फिलहाल सभी प्रेरकों को उनके नोडल पदाधिकारी के द्वारा दिये गये अपसेंटी के आधार पर दो माह के पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया है. एक के सप्ताह अंदर उनके पांच माह तक के पारिश्रमिक का भुगतान भी कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें