Advertisement
अहिबरनपुर में डेढ़ माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब, ऊमस भरी गर्मी से लोग बेहाल
उपभोक्ताओं ने डिवीजन कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन अधिकारियों पर लगाया मनमानी रवैये का आरोप डेहरी सदर : प्रखंड क्षेत्र के अहिबरनपुर में डेढ़ माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब है. ट्रांसफाॅर्मर के खराब होने से उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया […]
उपभोक्ताओं ने डिवीजन कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
अधिकारियों पर लगाया मनमानी रवैये का आरोप
डेहरी सदर : प्रखंड क्षेत्र के अहिबरनपुर में डेढ़ माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब है. ट्रांसफाॅर्मर के खराब होने से उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदले जाने से नाराज अहिबरनपुर के दर्जनों उपभोक्ताओं मंगलवार को मथुरी पुल स्थित विद्युत डिवीजन कार्यालय के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया व जम कर अधिकारियों के विरोध में नारा लगाया. उपभोक्ता रमेश कुमार, दिनेश कुमार, सुभान अंसारी, फिरोज अंसारी, राणा कुमार गुप्ता, चंचल कुमार, वकील कुमार, मुकेश कुमार ने बताया कि डेढ़ माह से आहिबरनपुर में लगा सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर खराब है.
इसके कारण हम लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. वहीं, गर्मी से लोग बेहाल है. लोगों ने बताया कि 200 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग विभाग से की गयी थी. लेकिन, विभाग द्वारा आज तक नहीं लगाया गया. अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है.
जबकि, अधिकारियों द्वारा ट्रांसफाॅर्मर आने की सूचना पर चंदा करके हाइड्रोलिक मशीन भी लाया गया था, ताकि ट्रांसफाॅर्मर को पोल पर टांग कर लगाया जा सके. लेकिन, ट्रांसफाॅर्मर नहीं आने से हाइड्रोलिक मशीन का पैसा भी बेकार चला गया. लोगों ने कहा की जल्द अहिबरनपुर खराब ट्रांसफाॅर्मर को नहीं बदला गया, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. हालांकि, अधिकारियों की बैठक में होने के कारण कार्यपालक अभियंता से मुलाकात नहीं हो पायी. जिसके कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement