23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लटक रहा 11 हजार वोल्ट का तार

सासाराम शहर : शहर के मुख्य मार्ग सहित रिहाइशी इलाकों से होकर 11 हजार वोल्ट के तार गुजर रहे हैं. तार अगर 20 से 25 फुट की ऊंचाई से गुजरे तो कोई बात नहीं. लेकिन, जब यहीं तार आपके सिर के चार से पांच फुट ऊपर से गुजरे तो किसी अनहोनी व हादसे की आशंका […]

सासाराम शहर : शहर के मुख्य मार्ग सहित रिहाइशी इलाकों से होकर 11 हजार वोल्ट के तार गुजर रहे हैं. तार अगर 20 से 25 फुट की ऊंचाई से गुजरे तो कोई बात नहीं. लेकिन, जब यहीं तार आपके सिर के चार से पांच फुट ऊपर से गुजरे तो किसी अनहोनी व हादसे की आशंका से भयभीत होना लाजिमी है. शेरशाह मकबरा रोड में बिजली तार इतना नीचे लटक रहा है

कि बड़े वाहनों को इस मार्ग से होकर गुजरने में घंटों का समय लग जाता है. कभी-कभी तो बस व ट्रक में बिजली तार के संपर्क में आते ही तार से चिनगारी निकलने लगती है, तब लोग अपनी जान बचा इधर-उधर भागने लगते है. यह सड़क सबसे प्रसिद्ध व शेरशाह मकबरे तक जाने वाली प्रमुख सड़क है. जहां आये दिन सैकड़ों पर्यटक आते रहते हैं. जब पर्यटक बसें मार्ग में प्रवेश करती है, तब बस कर्मियों द्वारा बांस के सहारे तार को ऊंचा कर पास कराया जाता है.

सर्वे करने को कहा गया
नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह कहते हैं कि समिति के सदस्यों को शहर का भ्रमण कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से सर्वे करने को कहा गया है. शनिवार तक शहर के पूजा स्थलों का सर्वे कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा.
शहर के कंपनी सराय, रौजा रोड में मां भगवती पूजन कला संघ 16 वर्षों से मां दुर्गा की भव्य तरीके से पूजा करते आ रहा है. कमेटी की तरफ से बड़े-बड़े पंडालों का भी निर्माण कराया जाता है.
इस बार भी भव्य पंडाल बनाने का काम जारी है. ऐसे में 11 हजार का वोल्ट का तार काफी कम ऊंचाई से गुजर रहा है. इसे लेकर संघ के सदस्यों ने तार को ऊंचा करने के लिए बिजली विभाग से गुहार भी लगा चुके है. लेकिन, बिजली विभाग तो शायद किसी अनहोनी होने की ही इंतजार कर रहा है. विभाग की निसक्रियता व कार्यशैली से क्षुब्ध हो संघ के कमलाकांत पांडेय, अनिल कुमार सिंह, रविरंजन, अंकुश कुमार, बंटी पाठक, विष्णु कुमार, कुमार निखिल, अंकित सिन्हा, वर्ण उपाध्याय, विद्यासागर श्रीवास्तव आदि सदस्यों में काफी रोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें