31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम रक्षादल डॉट कॉम के सदस्यों की सेवाएं होंगी नियमित : राजेंद्र

ग्राम रक्षा दल ने आयोजित किया जिला सम्मेलन सासाराम ऑफिस : ग्राम रक्षादल डॉट काॅम के सभी सदस्यों की सेवाएं नियमित करने के लिए भाजपा हर संभव प्रयास करेगी. सूबे में चल रही राजग की सरकार ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों व पदाधिकारियों को समुचित सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए कटीबद्ध है. यह बात […]

ग्राम रक्षा दल ने आयोजित किया जिला सम्मेलन
सासाराम ऑफिस : ग्राम रक्षादल डॉट काॅम के सभी सदस्यों की सेवाएं नियमित करने के लिए भाजपा हर संभव प्रयास करेगी. सूबे में चल रही राजग की सरकार ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों व पदाधिकारियों को समुचित सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए कटीबद्ध है. यह बात भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहीं. श्री सिंह मंगलवार को बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षा दल महासंघ द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे.
महासंघ के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि सह सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की उपेक्षा कर हम समाज का विकास नहीं कर सकते.
संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने कहा कि लाखों मुसीबत झेलने के बाद भी ग्राम रक्षादल का हर एक सदस्य आम अवाम की सुरक्षा की जिम्मेवारी निभा रहा है. ग्राम रक्षा दल ही वह बल है, जिसके दम पर सरकार गांव व टोलों की सुरक्षा का दंभ भरती है, लेकिन सुविधा के नाम पर सरकार हमें कुछ भी नहीं देती है. हमें आज भी उतना ही मानदेय मिलता है, जितना 1980 में मिलता था. अगर सरकार अब भी हमारी बात नहीं सुनेंगी तो हम आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन तीनों नेताओं ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया.
उक्त अवसर पर कार्यालय सचिव शोभा कुमारी, मोहम्मद जब्बार, रामेश्वर उपाध्याय, चंद्रशेखर आजाद, रवींद्र तिवारी, हृदयानंद यादव, लालमोहर पासवान, राजेश राम, सुनील पाठक, मनोज चौबे, अजय तिवारी, बेबी देवी, सुभद्रा देवी, शबनम परवीन, जमुरना खातून, रानी देवी, संजु कुमारी, अजय राम, आशीष वर्मा, पिंटू सिंह, बजरंगी पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें