Advertisement
मनरेगा के कागजात होंगे ऑनलाइन, मिला प्रशिक्षण
सासाराम सदर : मनरेगा से जुड़े सभी कागजात अब ऑनलाइन होंगे. ऑनलाइन ही मनरेगा मजदूरों की पेंमेट, उपस्थिति, जांब कार्ड की संख्या, कार्यों की स्थिति आदि की समीक्षा होगी. इस ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए बुधवार को डीआरडीए भवन में मनरेगा के कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मनरेगा के कर्मचारी ऑनलाइन […]
सासाराम सदर : मनरेगा से जुड़े सभी कागजात अब ऑनलाइन होंगे. ऑनलाइन ही मनरेगा मजदूरों की पेंमेट, उपस्थिति, जांब कार्ड की संख्या, कार्यों की स्थिति आदि की समीक्षा होगी. इस ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए बुधवार को डीआरडीए भवन में मनरेगा के कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में मनरेगा के कर्मचारी ऑनलाइन काम करनेवाले सॉफ्टवेयर से रू-ब-रू हुए. साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हुए. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक एचआरएमएस के प्रोजेक्ट इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि मनरेगा से जुड़े निम्न बिंदुओं की जानकारी दिया गया. साॅफ्टवेयर की जानकारी दिया गया.
मनरेगा के मजदूरों को कामों का लेखा-जोखा अब इंटरनेट पर लोड होगा. साइट के माध्यम से इसे देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन की प्रक्रिया हो जाने से मनरेगा के मजदूरों को ससमय पेमेंट का भुगतान होने में सहायता मिलेगी.
ऑनलाइन के माध्यम से सभी मजदूरों के बैंक खाते में मजदूरी का पैसा भेजने में आसानी होगी. इंजीनियर ने बताया कि कर्मचारियों को साॅफ्टवेयर अप्लिकेशन की क्रियाकलाप की जानकारी देते हुए मेन्युवली कार्य पर भी ध्यान देने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement