31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने भगत सिंह व गांधी जी को किया याद

सासाराम सदर. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी जिला नगर इकाई ने गुरुवार को शहीद वीर भगत सिंह व महात्मा गांधी को याद किया. सैकड़ों की संख्या में सदस्यों ने शहर के शिवघाट मंदिर से पदयात्रा करते हुए पुराने जीटी रोड स्थित शहीद वीर भगत सिंह के स्मारक पहुंचा. शहीद के स्मारक […]

सासाराम सदर. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी जिला नगर इकाई ने गुरुवार को शहीद वीर भगत सिंह व महात्मा गांधी को याद किया. सैकड़ों की संख्या में सदस्यों ने शहर के शिवघाट मंदिर से पदयात्रा करते हुए पुराने जीटी रोड स्थित शहीद वीर भगत सिंह के स्मारक पहुंचा. शहीद के स्मारक की साफ-सफाई की. इसके बाद स्मारक पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
साथ ही कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को याद करते हुए अगले पांच वर्षों में उनके विचारों व सिद्धांतों पर चल कर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया. पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि संकल्प किसी दल का या सरकार का नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों का है. कार्यक्रम का अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सोनू सिन्हा ने किया.मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी, रामअवधेश सिंह, सुशील सोनी, बजरंगी कुमार, उतम चौधरी, सुरेंद्र पांडेय, संदीप सोनी, उमेश पासवान, सरताज हुसैन, विवेक गुप्ता, मनीष कुमार, सूरज मेहता, कमलेश लाल, रामायण पासवान, गुड्डू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें