Advertisement
पदयात्रा निकाल कर स्वच्छता का दिया संदेश
राष्ट्रगान व पदयात्रा का हुआ कार्यक्रम करगहर : जश्न-ए-आजादी के तहत मंगलवार को प्रखंड परिसर में स्थित प्रखंड अंचल बाल विकास चकबंदी सहित सभी विभागों के कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों ने राष्ट्र गान गाया. इसके बाद बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में पदयात्रा निकाली गयी. यह कन्या मध्य विद्यालय से शुरू होकर […]
राष्ट्रगान व पदयात्रा का हुआ कार्यक्रम
करगहर : जश्न-ए-आजादी के तहत मंगलवार को प्रखंड परिसर में स्थित प्रखंड अंचल बाल विकास चकबंदी सहित सभी विभागों के कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों ने राष्ट्र गान गाया. इसके बाद बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में पदयात्रा निकाली गयी. यह कन्या मध्य विद्यालय से शुरू होकर स्थानीय बजार होते हुए पांडेय पुल, निमडिहरा रोड होकर सिरिसियां पुल तक पहुंचा. फिर प्रखंड कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ. पद यात्रा में शामिल लोगों ने स्वच्छता के प्रति नारों के माध्यम से लोगों को जागृत किया. इसमें सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ अनुपम बाला, मुखिया मनोरमा देवी, समाजसेवी लालबाबू कुमार, एलएस फरजाना परवीन, प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार, रश्मि पाठक, विद्यावती कुमारी, मुशर्रफ हुसैन आदि शामिल थे.
परसथुआ – स्वच्छता अभियान की रैली राज्यकृत मध्य विद्यालय परसथुआ के छात्रों ने निकाली. रैली मे जनप्रतिनिधि भी बच्चों के साथ शामिल थे. इसमें जिला पार्षद धनजी शर्मा, पूर्व मुखिया हाशिम शेख, उप मुखिया धनजी शर्मा, शिक्षक राकेश रंजन, मुकेश रंजन, छात्र कुश कुमार, वाजिद आदि शामिल थे
कोचस – सत्याग्रह केंद्रों से पदयात्रा निकाली गयी. कुछिला के सत्याग्रह केंद्र से निकाली गयी पदयात्रा में बीडीओ मनोज कुमार व बीएओ विजयनारायण गुप्ता शामिल हुए. इसमें बीडीसी संतोष कुमार साह, प्रेरक धनेंद्र कुमार, कृष्णानंद तिवारी, रंजन कुमार, पंकज पांडेय, नोडल अजय ठाकुर, प्रधानाध्यापक संदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
नोखा : प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ धर्मेंद्र सिंह, सीओ राहुल, बीइओ अमीन सिंह, साक्षर भारत मिशन के प्रखंड समन्यवयक अभिषेक कुमार, पीओ गजेंद्र कुमार की उपस्थिति में पदयात्रा निकाल स्वच्छता व नशा मुक्ति का संदेश दिया. पदाधिकारियों की टीम भलुआही गांव का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. यह पद यात्रा रामनगर गांव तक गयी. प्रखंड के सभी 14 सत्याग्रह केंद्रों पर शिक्षक, छात्र, टोला सेवक, स्वयं सेवक ने पदयात्रा निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर केआरपी संजय कुमार, नगर प्रबंधक विनय कुमार, सरफराज अंसारी, संजय कुमार आदि शामिल थे.
नौहट्टा : तियाराखुर्द पंचायत के सत्याग्रह केंद्र मध्य विद्यालय तियरा कलां से पदायत्रा निकाली गयी. इसमें प्रधानाध्यापक प्रतिमा दूबे, संजीव सिंह, आशा देवी, शारदा देवी की देख-रेख में पदयात्रा निकाली गयी.
शिवसागर : सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य ने कहा कि प्रखंड में जश्न-ए-आजादी के तहत सबसे पहले मोहम्मदपुर से पदयात्रा निकाली गयी है. मौके पर उपस्थित कृषि सलाहकार प्रमोद कुमार पासवान, इंदिरा आवास सलहकार चंद्रशेखर संजय सिंह, जगदीश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
नासरीगंज : प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में पदयात्रा निकाली गयी. इसमें राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय थाना मोड़, मध्य विद्यालय पवनी, अतिमिगंज, महादेवा, खिरिआंव, पडुरी, इटिम्हा समेत कई प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. इसमें प्रखंड प्रमुख समेत सभी पंचायतों के मुखिया ने पदयात्रा में भाग लिया. मौके पर प्रमुख पवन कुमार, मुखिया चंदन कुमार सिंह, मुखिया गुड़िया देवी, एचएम राजेंद्र प्रसाद सिंह, सिकंदर सिंह, अजय कुमार सिंह, बलिराज सिंह, एचएम सच्चिदानंद सिंह, आलोक कुमार सिंह, हेसामुद्दीन अंसारी, मंजीत कुमार, बिहारी प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement