दुखद. बैजला रोड में गड्ढे से बचने के प्रयास में हुई घटना
Advertisement
खेल रहे बच्चे को स्कूली वाहन ने रौंदा, गयी जान
दुखद. बैजला रोड में गड्ढे से बचने के प्रयास में हुई घटना सासाराम नगर : अगरेर थाना क्षेत्र के बैजला रोड में एबीआर स्कूल के सपीप सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चे को स्कूली वैन रौंद दिया. इससे बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गयी. हालांकि, संतुष्टि के लिए परिजन सदर अस्पताल ले आये. जहां […]
सासाराम नगर : अगरेर थाना क्षेत्र के बैजला रोड में एबीआर स्कूल के सपीप सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चे को स्कूली वैन रौंद दिया. इससे बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गयी. हालांकि, संतुष्टि के लिए परिजन सदर अस्पताल ले आये. जहां डाॅक्टर बच्चे को मृत घोषित कर दिये. मृतक आर्यन कुमार (पांच) नेकरा निवासी अनिल कुमार सिंह का बेटा है.
घटना कि जानकारी होते ही सदर अस्पताल में ग्रामीण व परिजनों कि भीड़ जुट गयी. बच्चे की मौत से सभी मर्माहत थे. परिजनों के चित्कार से सदर अस्पताल में सन्नाटा छा गया. प्रत्यक्षदर्शी एक ग्रामीण ने बताया कि लालगंज स्थित ग्रीन बुड स्कूल का मैजिक वैन तेजी से जा रहा था. तभी सड़क पर उभरे गड्डे को बचाने के प्रयास में बायें सड़क किनारे भागा.
वहां बच्चा खेल रहा था वह वाहन के ठोकर से दूर उछल कर गिर पड़ा. बगल में खड़े लोग वाहन रोकने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन इसकी परवाह किये बिना वाहन चालक भाग निकला.
थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि स्कूली वाहन काफी तेज गति से चलाये जाते हैं. कई बार इन्हें हिदायत दी गयी. स्कूली वाहन के चालक समझते हैं कि हमलोग को कोई नहीं बोलनेवाला. उक्त वाहन किस स्कूल का था इसकी पहचान हो गयी है. चालक की पहचान कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इस रोड में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
वाहन रोक देता, तो नहीं जाती आर्यन की जान
चालक पहली ठोकर के बाद भागने का प्रयास नहीं किया होता, तो बच्चे की जान नहीं जाती. पहली ठोकर से बच्चा मामूली रूप से चोटिल हुआ था. भागने के दौरान चालक बच्चे को रौंद डाला. इससे उसकी मौत हो गयी. नेकरा निवासी कुंवर सिंह ने बताया कि बैजला रोड कई गांव से होकर गुजरता है. संकरा रास्ता है. अक्सर वाहन इस रोड में तेज गति से वाहन चलाते है. खास कर स्कूली वाहनों कि गति काफी तेज होती है. इस रोड में स्कूली वाहन से यह पहली घटना नहीं है. कई बार लोग इन वाहनों की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement