सासाराम सदर : ओडीएफ का जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम में जीविका दीदी व चौकीदारों की अहम भागीदारी रहेगी. उक्त बातें शनिवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने शहर के फजलगंज स्थित बहुदेशीय हॉल में जीविका दीदी व चौकिदारों की कार्यशाला में कहीं. उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे ओडीएफ कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए इस वर्ष की स्वतंत्रता दिवस ओडीएफ से संबंधित जश्न-ए-आजादी के तहत मनायी जायेगी. इसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सहित जीविका दीदी व चौकीदारों की भी अहम भागीदारी होगी,
तभी यह कार्यक्रम सफल होगा. डीएम ने इससे पहले ओडीएफ कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभा चुकी जीविका दीदीओं को सराहा. साथ ही डीएम ने जश्न-ए-आजादी कार्य की कई जानकारी दी. कार्यक्रम के सूची के माध्यम से सभी जीविका दीदी व चौकीदारों को अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में कार्य करने की निर्देश दी.