नौहट्टा : महादेव खोह गुफा मंदिर के उत्तम तपस्वी आश्रम के वर्तमान सेवक करूणानंद जी महाराज उर्फ साधु बाबा की अध्यक्षता में 40वां श्रावणी पूर्णिमा महोत्सवआयोजित करने को लेकर बैठक हुई. इसमें आचार्य रामबचन मिश्रा, नागेंद्र नाथ मिश्रा, विद्याधर चौबे, दयानंद दूबे की देख-रेख में सारे पूजा-पाठ का कार्यक्रम संपन्न होगा. 5 से 7 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शनिवार को ध्वजारोहण, अग्नि स्थापन, शिव पूजन, यज्ञ, हवन, आरती व रात में सुंदर कांड का पाठ होगा.
रविवार को काली पूजन, हवन, आरती व रात्रि शिव जागरण, सोमवार को रुद्राभिषेक, हवन, आरती, अखंड कीर्तन, सुबह महाप्रसाद वितरण, पूर्णाहुति व पूजन के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा. बैठक में राकेश चंद्र सिन्हा, बैरिस्टर जी, रेवती नंदन, सूरज कश्यप, रामचंद्र कश्यप, लोहा सिंह, कन्हैया शाह, जितेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.