हत्याकांड के 19 माह बाद यूपी के फैजाबाद से पकड़ाया
मुख्य आरोपित पत्नी मीनू भी जल्द होगी गिरफ्तार : एडीजी सीआइडी
सासाराम नगर इंजीनियर अमर सिंह हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मीनू सिंह के पिता (मृतक के ससुर) रामरतन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिता की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपित मीनू सिंह फरार हो चुकी है. उसकी खोज में सीआइडी के साथ रोहतास पुलिस भी जुट गयी है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि कांड के एक आरोपित इंजीनियर के ससुर रामरतन सिंह को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से 11 जून, 2017 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद मुख्य आरोपित सहित तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. एक आरोपित मृतक की पत्नी का जीजा अमरजीत सिंह 2 अप्रैल, 2016 को गिरफ्तार हो चुका है. इस तरह इंजीनियर हत्याकांड में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गौरतलब है कि 22 नवंबर, 2015 को इंजीनियर अमर सिंह का शव शांति प्रसाद जैन कॉलेज के समीप एक पेड़ से लटका हुआ मिला था. उस समय से ही इंजीनियर की मां राजमुनी देवी व भाई अनिल सिंह लगातार इंजीनियर की पत्नी व अन्य चार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से लेकर डीजीपी तक गुहार लगाते रहे. काफी दिनों बाद इस कांड को सीआइडी को सौंपा गया.
इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तार का अब सिलसिला शुरू हुआ है. जानकारों की माने तो मुख्य आरोपित पत्नी मीनू लगातार अपने करगहर प्रखंड क्षेत्र में देखी जाती रही. कांड काफी दिनों तक वह अपने कार्यस्थल डिभियां हाइस्कूल में भी आती-जाती रही. लेकिन, रोहतास पुलिस की नजर उस पर नहीं पड़ रही थी. जैसे ही सीआइडी के हाथ में केस गया, वैसे ही आरोपित पकड़े जाने लगे हैं.
सभी आरोपितों की होगी गिरफ्तारी: इंजीनियर हत्याकांड पर पूरी नजर है. रोहतास पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है. सीआइडी व रोहतास पुलिस मिल कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच चुकी है. उक्त बातें सीआइडी के अपर पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपित इंजीनियर की पत्नी मीनू को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस को सीआइडी फीडबैक दे रही है.