परिसर से चार दिनों में दो बाइक चोरी
सासाराम सदरः जिले का समाहरणालय परिसर भी अब सुरक्षित नहीं रहा. अपराधी बड़े आराम से बाइक लेकर भाग जा रहे है. दो दिनों में दो बाइक चोरी हो गया. डेहरी के ईदगाह मुहल्ला निवासी रामजी राय शुक्रवार को अपनी बाइक समाहरणालय परिसर स्थित पार्किंग में खड़ी कर जिला आपूर्ति विभाग में काम से गये थे.
वापस आने पर उनकी बाइक गायब थी. इसकी शिकायत मॉडल थाने में की़ इसी तरह मंगलवार की शाम भी शहर न्यू एरिया मुहल्ला निवासी अखिलेश सिंह की बाइक समाहरणालय परिसर से ही चोल ले भागे थे. गौरतलब है कि जब कोर्ट परिसर में बम विस्फोट हुआ था उस समय निर्णय लिया गया था कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, लेकिन समाहरणालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है, जिसके कारण चोरों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल है.
सख्ती का िदया िनर्देश : इस मामले में गंभीरता से लेते हुए डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर से बाइकों की चोरी होना गंभीर मामला है. मॉडल थाने को सख्त निर्देश दिया गया है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. पुलिस बाइकों की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है.