19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली हुई फेल, अब हाथ पंखा बना सहारा

सूर्यदेव के रौद्र रूप से लोगों के मुंह से निकली उफ ये गरमी पारा 43 डिग्री से पार, जीवन अस्त व्यस्त सासाराम सदर : जून माह के शुरुआत होते ही सूर्यदेव ने अपने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इनके रौद्र रूप चिलचिलाती धूप से लोगों के जन जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. चिलचिलाती धूप […]

सूर्यदेव के रौद्र रूप से लोगों के मुंह से निकली उफ ये गरमी
पारा 43 डिग्री से पार, जीवन अस्त व्यस्त
सासाराम सदर : जून माह के शुरुआत होते ही सूर्यदेव ने अपने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इनके रौद्र रूप चिलचिलाती धूप से लोगों के जन जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. चिलचिलाती धूप की कहर के चपेट में हर व्यक्ति पिसने लगा है.
लोग मजबूर होकर अपने घरों व दफतरों में दुबके रहने के लिए विवश हो गये हैं. सोमवार को सुबह आठ बजे से ही पारा 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. इससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. गरमी के कारण शहर की सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा. सूर्यदेव के इस रौद्र रूप के आगे चेहरा व सिर पर बांधे हुए कपड़े भी झुठा साबित होने लगा है. चेहरा व सिर को कपड़ा से ढ़कने के बावजूद लोगों को थोड़ा-सी भी राहत नहीं मिल रही है. हर व्यक्ति के मुह से बस एक ही आवाज निकल रही है उफ ये गरमी. इन दिनों तापमान में लगातार बढ़तरी होने के कारण हवा के लिए प्रयोग होने वाले उपकरण भी नाकाम साबित हो रहे हैं.
हालांकि, एसी मशीन प्रयोग करनेवाले लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. बाकी, उपकरण वाटर कुलर, सिलिंग फैन, स्टैंड फैन आदि उमस भरी गरमी होने के कारण अधिकतर गरम हवा ही दे रहे हैं. इस स्थिति में लोगों के राहत के लिए हाथ के पंखे काफी कारगर साबित हो रहे है. इस उमस भरी गरमी में हाथ के पंखे लोगों के लिए एक मात्र सहारा बने हैं.
डीजे ने दिया ‘पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ’ का नारा
सासाराम़ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर स्थित वृंदावन पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज प्रभुनाथ सिंह ने की व कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आशुतोष कुमार ने किया.
जिला जज (डीजे) ने लोगों काे ‘पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ’ का नारा दिया. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की. इस अवसर पर एडीजे दो बृज भूषण सिंह, एडीजे चार प्रेमचंद पांडे, एडीजे सात रामबाबू त्रिपाठी, एडीजे आठ दीनानाथ सिंह, सीजेएम अली अहमद, सबजज प्रथम सत्येंद्र सिंह, रेंजर वन विभाग अरविंद कुमार वर्मा सहित न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व सभी कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें