जयंती मनी
पूर्णिया. महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी. यह कार्यक्रम टैक्सी स्टैंड स्थित आंबेडकर भवन में आयोजित की गयी. किसान नेता अनिरुद्ध मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में शहर के विभिन्न मुहल्लों से दर्जनों समाजसेवी उपस्थिति हुए. मंच संचालन भारत मुक्ति मोर्चा के जिला प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता कर रहे थे. मुख्य वक्ता प्रमंडलीय प्रभारी बहुजन क्रांति मोर्चा सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो आलोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सम्राट अशोक महान चक्रवर्ती एवं शक्तिशाली बौद्ध सम्राट हुए थे. उन्होंने दया, करुणा और अहिंसा के बल पर एशिया के कई देशों पर अपना साम्राज्य स्थापित किया था. दुनिया में प्रायः हथियारों के बल पर युद्ध जीते जाते थे परंतु पूरे विश्व में एकमात्र सम्राट अशोक हुए जिन्होंने अहिंसा के बल पर दुनिया में अपना परचम लहराया था. उन्होंने अपनी पुत्री संघमित्रा और पुत्र राजा महेन्द्र को बौद्ध धम्म के प्रचार-प्रसार के लिए विदेश भेजा था. प्रजा के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलायी गयी थी. विश्व स्तरीय शिक्षा केन्द्रों की स्थापना की गयी थी. इसका प्रमाण आज भी शिलालेखों से मिलता है. भारत मुक्ति मोर्चा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत, सम्राट अशोक के शासन काल में ही विश्व गुरु कहलाया था. भारत का मानचित्र भी काफी बड़ा था, वृहद भारत का मानचित्र आज भी हम इतिहास में देख सकते हैं. शशिकांत सुशील कुमार ने कहा कि संपूर्ण भारत, सम्राट अशोक के शासन काल में बौद्धमय भारत था. किसान नेता अनिरुद्ध मेहता ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों को स्मरण करते रहने की जरूरत है. माले नेता भाई इस्लामुद्दीन ने कहा कि सम्राट अशोक के शासन काल में समस्त प्रजा सुखी जीवन व्यतीत करते थे. उनके शासन प्रशासन, राज-काज काफी सराहनीय था.इस अवसर पर इंजीनियर सुरेश प्रसाद शर्मा, इंजीनियर रघुनंदन कामती, समाज सेवी गोपाल ठाकुर, चन्द्र भूषण चांद, प्रदीप पासवान, प्रवीण कुमार राय, दिनेश प्रसाद शर्मा, शंकर ब्रह्मचारी, रामचंद्र रविदास, अधिवक्ता हेमंत कुमार यादव महासभा के जिला अध्यक्ष, ओंकार चंद्र राणा ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर राजेश पासवान, सुरेश प्रसाद सिंह, राजेन्द्र तांती, तारानंद विश्वास, बैद्यनाथ चौधरी, महेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, मनीष कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है