28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

संतों को मोह माया त्याग भ्रमणशील होना चाहिए : श्री आनंद कुमार

तेरापंथ भवन में मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित

Audio Book

ऑडियो सुनें

– गुलाबबाग स्थित तेरापंथ भवन में मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित पूर्णिया. गुलाबबाग स्थित तेरापंथ भवन में तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी कट कालू ठाणा के पावन सान्निध्य में मंगल भावना कार्यक्रम अनुभव की मंगल स्वर गूंंजे घर-घर आयोजित किया गया. जैन धर्म के सभी साधु संत चार महीना चातुर्मास के लिए एक जगह स्थित हो कर धर्म आराधना में लीन हो जाते हैं. मुनि श्री आनंद कुमार जी ठाणा, अररिया कोर्ट की ओर से स्थानीय गुलाबबाग तेरापंथ भवन में अल्पकालीन सात दिवस का सुखद प्रवास संपन्न करने पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा गुलाबबाग की ओर से मंगल भावना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री के महामंत्रोच्चार के साथ हुआ. इस मौके पर मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू ने कहा कि संतों का लगा रहता है आना जाना,उनका नहीं कोई ठिकाना. संत किसी भी एक जगह पर नहीं रह सकते. जिस तरह बहता हुआ पानी निर्मल होता है उसी तरह सन्तों को भी मोह माया त्याग कर हमेशा विहार करते रहना चाहिए. मुनि श्री ने कहा कि व्यक्ति को सरल व रिजर्व होना चाहिए. सभी संस्थानों को मिल जुलकर काम कर एकरूपता दिखानी चाहिए. व्यक्ति को केश की तरह मुलायम, मोमबत्ती की तरह प्रकाशित, सूई की तरह जोड़ना,कंघी की तरह सुलझाने का प्रयास करना चाहिए. साधु साध्वियां श्रावक श्राविका धर्म संघ के अभिनव अंग हैं. ज्ञान,दर्शन,चरित्र तप की सभी को आराधना करनी है. तेरापंथ सभा,तेरापंथ युवक परिषद,तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार के लिए प्रवास महत्वपूर्ण रहा. महिला मंडल की अध्यक्ष शांता संचेती ने 53 त्याग का प्रत्याख्यान कर अपना योगदान दिया. इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष मनोज पुगलिया ,मंत्री सुनील भंसाली ,महासभा के संवाहक नेमचंद बैद, महिला मंडल की सदस्य उपासिका बबीता गिडिया, तेयुप अध्यक्ष अरुण संचेती, टीपीएफ अध्यक्ष संजय संचेती, अभातेमम कार्यकारिणी सदस्य सीमा बैद, महिला मंडल सहमंत्री उपासिका सीमा डूंगरवाल सभी ने अपने विचारों के माध्यम से मुनि श्री के आगे की यात्रा के लिए मंगल कामना की. कार्यक्रम का कुशल संचालन दीपिका बैद ने किया. फोटो 16 पूर्णिया 7-्कार्यक्रम में मौजूद जैन मुनि एवं श्रद्धालु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel