रामनवमी जुलूस का ड्रोन से होगी निगरानी, वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी रामनवमी पर्व को लेकर डीएम और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक
पूर्णिया. रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा,शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए शनिवार को डीएम और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में जिला प्रशासन ने शांति और सौहादपूर्ण वातावरण में रामनवमी शोभा यात्रा संपन्न कराने को लेकरअधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. डीएम कुन्दन कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी घटना की सूचना नियंत्रण कक्ष में तुरंत उपलब्ध करायें ताकि समय रहते घटना पर नियंत्रण किया जा सके. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित वाहन गश्ती सायरन बजा कर लगातार भ्रमणशील रहेंगे, साथ ही पैदल गश्ती भी अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के जुलूस न निकलने दें.वाहनों का सघन चेकिंग करें. ट्रिपल बाइकर्स पर रोक लगाएं. सभी जुलूस का ड्रोन से सतत् निगरानी सुनिश्चित किया जाए. साथ ही वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित की जाए. आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग न होने दें. हमेशा अलर्ट मोड में रहें. बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र में शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में फ्लैग मार्च किया गया.शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखें : एसपी
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया जाये. किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना नियंत्रण कक्ष में तुरंत उपलब्ध करायें. जुलूस रूट के अनुसार ही निकालें. जुलूस वाले रूट में घरों के छतों पर सतर्कता पूर्वक निगरानी सुनिश्चित करें. सड़क किनारे एवं छतों पर ईंट /पत्थर न रहने दें. रूफ टौप प्रतिनियुक्ति करें,शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाये. अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थिति हर हाल में दर्ज कराएं, पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहें. सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.रोके टोको अभियान शुरू
रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान के तहत वाहन चेकिंग ड्रॉप गेट/पेयजल/ साफ-सफाई/दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गयी है. शोभा यात्रा में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने एवं रौशनी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है