पूर्णिया. स्टेडियम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण के तहत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपवंधिक नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक विजय खेमका ने अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण स्टालों पर विधायक श्रीखेमका अध्यापकों से मिले तथा उन्हें सरकारी नौकरी पाने की बधाई दी. इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार में बिहार में नौकरी की बहार है .एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवा महिला नौजवानों के बीच पचास लाख सरकारी एवं उद्योग सृजित नौकरी देने के लिए संकल्पित है. विधायक ने कहा कि आज गाँधी मैदान पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 51 हजार अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया है . जिलाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में पूर्णिया जिले में 2160 नियुक्ति पत्र अध्यापकों को वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है