पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक से पूर्णिया भेजा गया था स्मैक
पूर्णिया. पुलिस की टीम ने लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के 517.54 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के रामबाग ड्राइवर टोला का राहुल कुमार चौधरी एवं विशाल उरांव के अलावा पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मौजमपुर इमामजाकिर का रमजान शेख और कालियाचक थाना अंतर्गत सिलामपुर का वासिफ शेख शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्त से चार मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद किया गया है. गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दो अप्रैल को मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बंगाल से स्मैक की बड़ी खेप लाकर बेलोरी में डिलीवरी करने वाला है.स्मैक की बरामदगी एवं तस्कर की गिरफ्तारी के लिए उनके निर्देश पर सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित दल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ बेलौरी चौक पहुंची, तो देखा कि बेलोरी पुल के बाये तरफ सड़क किनारे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति एवं खड़े दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे.पुलिस को देखते ही सभी चारों व्यक्ति भगाने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े व्यक्तियों की तलाशी लेने पर 517.54 ग्राम स्मैक बरामद कर चारों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.मालदा जिले के कालियाचक से पूर्णिया पहुंच रहा स्मैक
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कलिया चक से पूर्णिया पहुंच रहा है. पकड़ा गया 517.54 ग्राम स्मैक भी कलिया चक से पूर्णिया पहुंच था. कलिया चक से पूर्णिया में स्मैक सप्लाई करने वाले सात आठ व्यक्ति के नाम भी बताए गये हैं. उन्होंने बताया कि स्मैक सप्लाई करने वाले को चिन्हित कर लिया गया है,जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.स्मैक तस्करी मामले में पूर्व में भी पकड़ा गया था विशाल उरांव
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विशाल उरांव स्मैक के तस्करी मामले में बयासी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसके विरुद्ध बयासी थाना में कांड संख्या 384/22, धारा 8(सी) 21(बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज है.छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी
छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा के अलावा डीआईयू के पुनि जितेंद्र राणा,मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, पुअनि दिव्य प्रकाश, सौरव कुमार, अरविंद कुमार, नितिन कुमार, सिपाही प्रशांत कुमार, रघुवीर कुमार, दीपक कुमार, अमनप्रीत कुमार, सरवन कुमार, चंदन कुमार, निरंजन कुमार, कौशल कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

