बकायेदार 14 धान मिलरों के विरुद्ध अनुसंधान है जारी, रूपौली धान क्रय केंद्र भी जांच के घेरे में
Advertisement
मिलरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बकायेदार 14 धान मिलरों के विरुद्ध अनुसंधान है जारी, रूपौली धान क्रय केंद्र भी जांच के घेरे में पूर्णिया : धान मिलरों की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ती नजर आ रही है. न्यायालय के आदेश पर एसपी निशांत कुमार तिवारी द्वारा इस गबन के मामले की जांच तेजी से की जा रही है. जांच […]
पूर्णिया : धान मिलरों की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ती नजर आ रही है. न्यायालय के आदेश पर एसपी निशांत कुमार तिवारी द्वारा इस गबन के मामले की जांच तेजी से की जा रही है. जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मिली जानकारी अनुसार शक के दायरे में एसएफसी भी आ रहा है. क्योंकि मिल के चयन से लेकर धान प्राप्त करने तक का पर्यवेक्षण एसएफसी के जिम्मे ही होता है. जानकार बताते हैं कि कई मिल कागज पर ही खड़े थे
और न ही उनकी ऐसी क्षमता थी, जितनी कि उन्हें धान उपलब्ध करायी गयी. इसके अलावा कई मिलों की भौतिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि उन स्थानों तक ट्रक पहुंचे, लेकिन सैकड़ों क्विंटल धान ट्रक के माध्यम से इन मिलों तक पहुंच चुके हैं. पूरे मामले में कई स्तर पर गड़बड़ियां व्याप्त है, लिहाजा मिलरों की मुश्किलें बढ़नी तय है.
मिलरों पर दर्ज प्राथमिकी बकायेदार मिलर
1. अमौर थाना कांड संख्या 66/15 मेसर्स गुड्डी मिनी राइस मिल अमौर
2. सदर थाना कांड संख्या 80/16 मेसर्स बाबा मिनी राइस मिल गुलाबबाग
3. सदर थाना कांड संख्या 84/16 मेसर्स खुशबू मिनी राइस मिल, गुलाबबाग
4. सदर थाना कांड संख्या 137/16 मेसर्स त्रिदेव राइस मिल चंदन नगर, गुलाबबाग
5. सदर थाना कांड संख्या 138/16 मेसर्स गणपति उद्योग राइस मिल, गुलाबबाग
6. सदर थाना कांड संख्या 139/16 मेसर्स जायसवाल मिनी राइस मिल दमका चौक, गुलाबबाग
7. सदर थाना कांड संख्या 158/16 मेसर्स गोविंद मिनी राइस मिल गुलाबबाग
8. सदर थाना कांड संख्या 81/16 मेसर्स मनीष मिनी राइस मिल चंदन नगर, गुलाबबाग
9. सदर थाना कांड संख्या 82/16 मेसर्स निधि राइस मिल, गुलाबबाग
10. सदर थाना कांड संख्या 83/16 मेसर्स ठाकुर मिनी राइस मिल गुलाबबाग
11. सदर थाना कांड संख्या 157/16 मेसर्स शिव शक्ति राइस मिल चंदन नगर गुलाबबाग
12. सदर थाना कांड संख्या 159/16 मेसर्स बालाजी राइस मिल गुलाबबाग
13. सदर थाना कांड संख्या 160/16 मेसर्स ओम मिनी राइस मिल, गुलाबबाग
14. केनगर थाना कांड संख्या 264/16 मां दुर्गा राइस मिल केनगर
तेजी से चल रही जांच
बकायेदार मिलरों के विरुद्ध जांच की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे मिलर सरकार का पैसा लेकर भाग नहीं सकते हैं. एसएफसी और धान क्रय केंद्र भी जांच के दायरे में है. इसके अलावा बिचौलिये पर भी नजर है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया
मिल की जमीनी अस्तित्व की गहन जांच हो रही है. इसके अलावा तैयार चावल मिल से एसएफसी गोदाम पहुंचा अथवा नहीं की भी जांच हो रही है. साथ ही धान ढोने वाले ट्रक के कागजात, चालान आदि पर भी जांच-पड़ताल जारी है. धान व चावल ढुलाई हेतु टेंडर के कागजात की मांग विभाग से की गयी है. धान व चावल संग्रहण के लिए बोरा कहां से आया, लेबर का पंजी रजिस्टर, मिल की फोटोग्राफी, मिल के बिजली बिल की कॉपी, एसएफसी क्रय केंद्र द्वारा निर्गत किये गये लाइसेंस,
कितने धान की प्राप्ति एवं कितने की बिलिंग, क्या क्रय केंद्र किसानों से धान खरीदा अथवा नहीं, धान खरीद में दलालों की भूमिका, किसानों के भुगतान चेक आदि पर भी जांच तेजी से की जा रही है.
14 मिल की एसपी कर रहे हैं जांच : जांच का दायरा बैंकों तक भी पहुंचना तय माना जा रहा है. जहां से धान के एवज में चेक द्वारा भुगतान किया गया था. चेक द्वारा जितने लोगों को भुगतान किया गया उन लोगों से भी पूछताछ की जायेगी. धान गबन मामले में एसएफसी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. लिहाजा जांच में दोषी पाये जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा बकायेदार मिलरों से गहन पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement