भवानीपुर : बलदेव मध्य विद्यालय के पीछे महादलित टोला से बासगीत परचा की जमीन पर बना घर भूस्वामी उठा कर चलते बने. इस अजीबोगरीब घटना से हड़कंप मच गया है. उक्त आशय का मामला भवानीपुर में दर्ज कर लिया गया है. घटना शनिवार की है.
Advertisement
घर उठा ले गये दबंग, प्राथमिकी
भवानीपुर : बलदेव मध्य विद्यालय के पीछे महादलित टोला से बासगीत परचा की जमीन पर बना घर भूस्वामी उठा कर चलते बने. इस अजीबोगरीब घटना से हड़कंप मच गया है. उक्त आशय का मामला भवानीपुर में दर्ज कर लिया गया है. घटना शनिवार की है. इस संबंध में परचाधारी अनिता देवी ने बताया कि जमीन […]
इस संबंध में परचाधारी अनिता देवी ने बताया कि जमीन मालिक एवं अन्य 15-20 के साथ सभी लोग घर आकर गाली गलौज करते हुए मेरे पति को खोजने लगे.
उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए गरदन पर दबिया सटा दिया और जान मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने बताया कि अकेले रहने के कारण ट्रैक्टर पर घर तोड़ कर घर में रखा गोदरेज, ब्यूटिशियन का सामान 10 हजार नकद, कुरसी, टेबुल, चौकी, चदरा से घेरा हुआ मकान ट्रैक्टर पर लाद कर लेकर चला गया. अनिता देवी ने थाना में आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि जमीन का परचा 8 अगस्त 2014 को ही अंचलाधिकारी द्वारा दिया गया है. इधर, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला जमीन विवाद का है. गहन अनुसंधान कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
बलदेव मध्य विद्यालय के पीछे अवस्थित महादलित टोले की घटना
घर में अकेली थी महिला, हथियार का भय दिखा जान मारने की धमकी
घर तोड़ कर, गोदरेज, ब्यूटीिशयन का सामान, 10 हजार नकदी व अन्य सामान ट्रैक्टर पर ले गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement