पूर्णियाः वरिष्ठ नागरिक सह समाज सेवी शमशेर सिंह ने जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर रुपौली प्रखंड के भीखना पंचायत में लंबित योजनाओं को पूरा करने की मांग की है. श्री सिंह ने आवेदन में कहा है कि योजना संख्या एक -10-11 वाकी मुशहरी टोला से पूर्व वार्ड सदस्य अजगर के घर तक नाला निर्माण का पैसा उठा लिया गया है, लेकिन एक ईंट भी नहीं जोड़ा गया है. उन्होंने कहा है कि योजना संख्या दो-10-11 पूर्व पंचायत समिति के घर से पूर्व वार्ड सदस्य के घर तक पैसा उठ गया है लेकिन 25 प्रतिशत भी नाला का निर्माण नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा है कि योजना संख्या एक-9-10 फिरोज के घर से बाबा विशु राउत स्थान का पीसीसी ढलाई का पैसा उठ गया लेकिन कार्य पूरा नहीं हुआ है. श्री सिंह ने कहा है कि इस संबंध में पूर्व में भी जनता दरबार निबंधन संख्या 734 10 नवंबर 2011 निबंधन संख्या 255 पूर्व जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया था. श्री सिंह ने कहा है कि इससे पूर्व भी कई बार जनता दरबार में आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
उन्होंने कहा है कि कई बार उपविकास आयुक्त और कार्यपालक अभियंता मनरेगा से मिलने के बावजूद संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि अपने स्तर से उक्त योजनाओं की जांच करवा कर योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जाय.