जानकीनगरः कई जिलों की पुलिस के नाक में दम कर देने वाले अपराधी कुदूस मियां को गिरफ्तार करने में जानकीनगर पुलिस ने सफलता पायी है. पूर्णिया, अररिया व मधेपुरा जिले की पुलिस को इसकी तलाश अरसों से थी. कुदूस मियां पिता दुखा मियां सा जोड़गंज निवासी को पकड़ने के लिए मधेपुरा पुलिस ने इश्तहार व कुर्की जब्ती का सहारा भी लिया था, लेकिन हर बार यह अपराधी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो जाता था. लूट, डकैती जैसे दर्जनों संगीन मामलों में नामजद यह अभियुक्त तीन जिला पुलिस का सिरदर्द बना था जिसे आखिरकार थानाध्यक्ष संजीव कुमार रजक व पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव ने गिरफ्तार कर सराहनीय काम किया.
कैसे हुई गिरफ्तारी
कुदूस मियां की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती मध्य रात्रि एसआइ विजय कुमार यादव व सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गयी. पुलिस के आने की सूचना पाकर अपराधी कुदूस मियां घर से निकल कर खेत की ओर भागा. काफी मशक्कत के बाद अपराधी के घर से आधा किमी की दूरी पर खदेड़ कर उसे पकड़ा गया जिसे तमाम आवश्यक कागजी खाना पूर्ति के बाद जेल भेज दिया गया.
पदाधिकारी होंगे सम्मानित
कुदूस मियां की गिरफ्तारी से संतुष्ट एसडीपीओ ब्रजकिशोर पासवान ने कहा कि थानाध्यक्ष संजीव कुमार रजक व एसआइ विजय कुमार यादव द्वारा किये गये इस कार्य के लिए दोनों पदाधिकारियों को सम्मानित करने की अनुशंसा पुलिस कप्तान अजीत कुमार सत्यार्थी से की जायेगी.