पूर्णिया : इन दिनों मौसमी फल लीची और आम की बिक्री जोरों पर है. बाजार में हर चौक-चौराहे पर लीची और आम बिक रही है. लोग इन फलों की जम कर खरीदारी भी कर रहे हैं. खुश्कीबाग फलों की थोक मंडी है. यहां आम और लीची का कारोबार व्यापक पैमाने पर हो रहा है. रात के 12 बजे से ही हर रोज लीची की दर्जनों ट्रक यहां पहुंचती है. समस्या यह है
कि लीची के कारोबार के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं है. ऐसे में कटिहार मोड़ व रेलवे ओवरब्रिज लीची के रैक प्वाइंट में तब्दील हो गया है. वहीं सिक्स लेन अब लीची बाजार में तब्दील हो गया है. जिस वजह से जाम की समस्या बढ़ गयी है और लोग हलकान हैं. सुबह होते ही सिक्स लेन पर लीची की दुकान सज जाती है और जाम की समस्या पूरे दिन बनी रहती है.