पूर्णिया : एक ऑटो को बचाने के क्रम में ट्रक पेड़ से टकरा गया और अनाज से लदा ट्रैक्टर व ट्रेलर पलट गया. जबकि यात्रियों को ले जा रही ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ और ऑटो पर सवार यात्रियों में एक महिला सहित दो घायल हो गये. घटना पूर्णिया-सहरसा सड़क स्थित मधुबनी नहर के निकट बुधवार की सुबह हुई.
घायलों में केनगर प्रखंड के बनियापट्टी की कोकिया देवी एवं गुरूदेव सिंह शामिल है. मौके पर मधुबनी टीओपी पुलिस ने पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जबकि ऑटो चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. सड़क किनारे एक बाइक सवार पेशाब कर रहा था. ट्रक की ठोकर से उसका बाइक क्षतिग्रस्त हो गया.