धमदाहा में महिला की गला दबा कर हत्या धमदाहा/पूर्णिया : धमदाहा थाना क्षेत्र के माली पंचायत के महादेवपुर गांव में रविवार की देर शाम एक आदिवासी महिला की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गयी. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की हत्या गला दबा कर की गयी है. मृतका की पहचान महादेवपुर निवासी […]
धमदाहा में महिला की गला दबा कर हत्या
धमदाहा/पूर्णिया : धमदाहा थाना क्षेत्र के माली पंचायत के महादेवपुर गांव में रविवार की देर शाम एक आदिवासी महिला की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गयी. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की हत्या गला दबा कर की गयी है. मृतका की पहचान महादेवपुर निवासी 40 वर्षीया सिंगुल देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला की हत्या कर उसकी लाश को उसके घर में पहुंचा दिया गया. हत्या का आरोप गांव के ही एक आर्थिक रूप से संपन्न किसान रामाशंकर सिंह और उसके पुत्र पर लगाया गया है. इस बाबत मृतका के पुत्र रंजीत मरांडी ने थाना में आवेदन दिया है.
रंजीत मरांडी के अनुसार उसकी मां गांव के ही रामाशंकर सिंह के यहां मजदूर और दाई के रूप में काम किया करती थी. सिंगुल देवी के पास लगभग चार एकड़ जमीन भी था. लेकिन उक्त जमीन पर श्री सिंह ने कब्जा कर रखा था. श्री मरांडी के अनुसार उक्त जमीन की वापसी के लिए हाल के दिनों में उनकी मां का श्री सिंह और उनके बेटे अजीत सिंह से कहासुनी भी हुई थी. उसने बताया कि इसी आक्रोश में श्री सिंह ने अपने परिजनों के साथ मिल कर उसकी मां की हत्या कर दी और ट्रैक्टर से लाश को उसके घर तक पहुंचा दिया. श्री मरांडी के आवेदन के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर हत्या की अन्य वजहों की भी चर्चा इलाके में गर्म है.
पुत्र के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी, छानबीन जारी
मृतका के बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. भूमि विवाद के अलावा हत्या के अन्य कारणों से इनकार नहीं किया जा सकता है.
अनमोल कुमार, थानाध्यक्ष