रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत स्थित नया टोला में रविवार दोपहर तीन बजे करंट लगने से नया टोला निवासी भीम दास के 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व आंधी आयी थी, जिसमें रामपुर नया टोला के कई घर की क्षति हुई थी. भीम दास का टीन का घर भी गिर गया था,
जिसमें बिजली लाइन गुजरी थी. लाइन का तार कट गया था. सभी बच्चे खेलते खेलते उस घर में पहुंचे एवं टीन छू लिया. टीन छूते ही करंट से नीतीश कुमार की मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद उरांव ने बताया कि आंधी तूफान से इस पंचायत के कई घर की क्षति हुई थी. इसकी सूचना अंचलाधिकारी राजकुमार प्रभाकर को दी गयी थी. उन्होंने जांच करने के लिए राजस्व कर्मचारी मुद्रका प्रसाद को नियुक्त किया था, मगर तीन दिन के बाद भी जांच नहीं हुई.
अगर पहले जांच हो गयी होती, तो लोग अपना घर ठीक कर लेते और यह हादसा नहीं होता. मृतक दो भाइयों में बड़ा था, जबकि एक बहन. माता गूंजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. वार्ड सदस्य विपिन कुमार, डब्बू कुमार ने मुआवजे की मांग की.