पूर्णिया : गुरुवार की देर शाम लाइन बाजार और उसके इर्द-गिर्द कुछ होटलों में शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह कर रहे थे. इस टीम में उत्पाद निरीक्षक
Advertisement
पूिर्णया : देर शाम होटलों में छापेमारी, हड़कंप
पूर्णिया : गुरुवार की देर शाम लाइन बाजार और उसके इर्द-गिर्द कुछ होटलों में शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह कर रहे थे. इस टीम में उत्पाद निरीक्षक पूिर्णया : देर शाम… ओम प्रकाश और सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी भी शामिल थीं. […]
पूिर्णया : देर शाम…
ओम प्रकाश और सहायक खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी भी शामिल थीं. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी जिसमें बताया गया था कि कुछ होटलों में शराब परोसा जा रहा है. सबसे पहले जांच टीम लाइन बाजार शिव मंदिर के पास स्थित खान-पान के राजभाई होटल पहुंची. यहां बंद पड़े कमरे के ताले तोड़ कर भी सघन तालाशी ली गयी. लेकिन जांच पड़ताल में कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
उसके बाद जांच टीम लाइन बाजार चौराहा स्थित अनामिका होटल पहुंची. वहां हर कमरे में रह रहे लोगों की तलाशी ली गयी और ब्रेथ एनेलाइजर मशीन के जरिये जांच भी की गयी. लेकिन जांच दल को यहां भी कुछ हासिल नहीं हुआ. उसके बाद पास में ही स्थित अप्सरा होटल में सघन जांच पड़ताल की गयी. लेकिन यहां भी कुछ हासिल नहीं हुआ. एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि छापेमारी के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
शराबबंदी अभियान के तहत की गयी छापेमारी
कुछ होटलों में शराब परोसे जाने की थी सूचना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement