जलालगढ़ः अंचल जलालगढ़ के एक 45 वर्षीय हल्का कर्मचारी की अकस्मात मौत सोये अवस्था में पुराने थाने के आवास में हो गयी. कमला प्रसाद सुदकर (45) जो अंचल अंतर्गत एकम्बा क्षेत्र के हल्का कर्मचारी था. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो मृतक के सहयोगियों द्वारा कमरा खोला गया. जहां उसे मृत अवस्था में देखा गया.
मृतक कर्मचारी की अवस्था को देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव की जांच कर उनकी अवस्था देख मृत पाया. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को खबर किया गया. मृतक किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के हल्दीखोरा का रहने वाला था. उनके परिजन जब पहुंचे, तब शव को पुलिस अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया. घटना स्थल मृतक कर्मचारी जिस बेड पर सोया था, वहां काफी मात्र में खून तथा पेट की अतरी मौजूद था. मृतक के मुख और नाक से रक्त का स्नव हुआ था. मृतक की पत्नी निर्मला देवी बतायी कि पांच मार्च को उनके पेट का ऑपरेशन पूर्णिया में कराया गया था. उससे पूर्व 6 माह पहले लीवर का भी ऑपरेशन हुआ था.
पत्नी ने बताया कि उनके पति (मृतक) ने शुक्रवार को फोन पर बताया था कि वह पूर्णिया से आने के क्रम में एक्सीडेंट कर गये थे. जिसमें उसके हाथ और पांव पर चोटें भी आयी थी. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके साथ अंचल के शैलेंद्र भी साथ पूर्णिया गये थे. वहीं मृतक की बेटी कुमारी मधु ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 11.30 बजे मोबाइल द्वारा उनसे बात हुई थी. जिसमें उसके पिता ने शनिवार को घर आने की बात कही थी. इतना कहते ही मृतक की लड़की चीत्कार करने लगी, अब कब घर आओगे पापा, जल्दी चलो हम आपको लेने आये हैं.
हमें आपकी जरूरत है, कौन हम सब को संभालेगा. मृतक को एक लड़की और एक पुत्र नील कुमार पिता के मृत अवस्था को देख आंखें नम कर अपनी बहन और मां को शांत कर खुद को हौसला दे रहा था. वहीं जानकारी के अनुसार मृतक के एक्सीडेंट के बाद आवास के निकट लोगों से देर शाम तक मिला और बातचीत भी किया था. मौत की इस घटना को देख पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया उनके पेट की सिलाई फट जाने से यह मौत हुई है. उधर घटना की खबर सुन मृतक को देखने लोगों की भीड़ लग गयी थी.